दुकान के दान पेटी के छोर को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajendra Sahu
3 Min Read
                  सिमगा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुलशन निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 29 साल निवासी संजारी नवागांव थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.01.2024 को प्रार्थी के दुकान में रखे  श्री श्याम बालाजी सेवा समिती रोहरा के द्वारा कांच का दान पेटी रखा हुआ था जिसे संजारी नवागांव के गिरवर साहू के द्वारा दिनांक 28.01.2024 के 11.15 बजें चोरी कर भागने लगा जिसे आसपास के लोगो ने देखा जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिमगा के द्वारा आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 48/24 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी गिरवर साहू की पता तलाश कर  हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो जुर्म घटित करना स्वीकार किये आरोपी गिरवर साहू को दिनांक 28/01/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

आरोपी का नाम

गिरवर साहू पिता गोपी साहू उम्र 30 साल निवासी संजारीनवागांव थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0

सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन सउनि नेतराम पटेल प्रआर ईतवारी वर्मा आर. लक्ष्मी यादव तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान है ।दुकान के दान पेटी के चोर को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार सिमगा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुलशन निषाद पिता घनश्याम निषाद उम्र 29 साल निवासी संजारी नवागांव थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.01.2024 को प्रार्थी के दुकान में रखे श्री श्याम बालाजी सेवा समिती रोहरा के द्वारा कांच का दान पेटी रखा हुआ था जिसे संजारी नवागांव के गिरवर साहू के द्वारा दिनांक 28.01.2024 के 11.15 बजें चोरी कर भागने लगा जिसे आसपास के लोगो ने देखा जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिमगा के द्वारा आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 48/24 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी गिरवर साहू की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो जुर्म घटित करना स्वीकार किये आरोपी गिरवर साहू को दिनांक 28/01/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का नाम गिरवर साहू पिता गोपी साहू उम्र 30 साल निवासी संजारीनवागांव थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन सउनि नेतराम पटेल प्रआर ईतवारी वर्मा आर. लक्ष्मी यादव तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान है ।

IMG 20240128 WA0064
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *