तिल्दा नेवरा : महेन्द्र साहू का दौरा निरंतर क्षेत्र में जारी है। गांव के लोगोंव युवाओं के द्वारा हर कार्यक्रम व सुख दुख के कार्यक्रमों में आमंत्रित करते आरहे है।
जिसमे महेन्द्र साहू प्रमुखता से जा रहे हैं। महेन्द्र साहू दिनांक 27-09-24
ग्राम- सरोरा के आश्रित गांव बुंदेली में मेरे भाई तुल्यकार्यकर्ताओ से कुशल मुलाकात किया | साथ में भाई श्री महेंद्र जेठी , श्री शरद राजपूत और श्री लोकेश कश्यप भाई उपस्थित रहें ।
उसी प्रकार दिनांक 28-09-24
ग्राम – मोहदा ( तरपोंगी ) मे
स्व. श्री मति जगरबत्ती धीवर जी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर ।उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया व सहानुभूति के रूप में 1101 रुपए की सहयोग राशि दान किया | तो वही किरना में अपने कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि मे हर संभव मदद करने के लिए प्रयास रत हूं। आपका अपना
श्री महेंद्र साहू , समाजसेवी
पूर्व विधायक प्रत्याशी बलौदाबाज़ार विधानसभा।