रायपुर(जयराम धीवर) : भारतीय जनता पार्टी मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व धीवर समाज खरोरा के अध्यक्ष श्री सोहन धीवर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियो के अनुभव व उनके कार्यक्षमता को देखते हुए। अतिरिक्त सेवा के लिए संविदा पर नियुक्ति किया जाता है। इसी विषय पर ध्यानाकर्षण करते हुए श्री धीवर के पास रायपुर जिला के विभिन्न मत्स्य सहकारी समितियों द्वारा अनिल कुमार पुराणिक जो कि मत्स्य विभाग में सहायक निरीक्षक के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए। उनके ऊपर अनेको मत्स्य सहकारी समितियो के लोगो ने भ्रष्टाचार व दुर्वव्यवहार की शिकायत उनके सेवा अवधि में की थी, इसी बात को लेकर पुनः सहकारी समिति के सदस्यों ने श्री धीवर से मुलाकात कर ध्यानाकर्षण कराया व अतिरिक्त सेवा पर नियुक्ति न करने बात कहीं।
इस पर श्री धीवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से भेंट कर लिखित में शिकायत करते हुए आग्रह किया की इस प्रकार के अधिकारियों को संविदा में नियुक्ति न करे। साथ ही अतिरिक्त सेवा देने वाले सभी अधिकारियों का बारीकी से उनकी सेवा अवधि की जांच हो ,और जिन पर दुर्वव्यवहार व भ्रष्टाचार का आरोप हो उन्हें तुरंत बर्खास्त करे। इस पर मुख्यमंत्री ने पूरे गंभीरता से इस विषय ध्यान देते हुए भरोषा दिलाया की इस प्रकार के अधिकारियों को दुबारा मौका नही दिया जावेगा।