दिल्ली (जयराम धीवर) : जंतर मंतर में अखिलभारतीय फिशरमैन कांग्रेस के बैनर तले मछुवारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
बता दे कि इस कार्यक्रम में माननीय एम आर निषाद प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस के निर्देशन व माननीय कुंवर सिंग निषाद जी विधायक गुण्डदेही के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मछुआ कांग्रेस के प्रतिनिधि श्रीमती गायत्री निषाद महिला प्रदेश अध्यक्ष मछुआ कांग्रेस श्रीनरेश निषाद प्रदेश सचिव,मछुआ कांग्रेस, श्री नंद कुमार निषाद, महासचिव मछुआ कांग्रेस महासमुंद, श्रीमती संतोषी निषाद “पार्षद भखारा” महामंत्री मछुआ कांग्रेस, श्रीमती नेमा निषाद जनपद सदस्य नवागढ़, सचिव मछुआ कांग्रेस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में छ. ग. मछुआ कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।
जंतर मंतर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मांग थी की श्री लंका में समुद्री मछुवारों को बंदी बनाया गया है। जिसके रिहारी के लिए भारत सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है, जिन मछुवारों की रिहाई के लिए, मांग किया जा रहा है, की भारत सरकार मछुवारों के रिहाई के लिए तत्काल कदम उठाए, और हमारे मछुवारों को रिहाई करवाए।
देश में जब कांग्रेस के सरकार थे। तो मछुवारों के हितों में हमेशा कार्य करते थे, लेकिन बीजेपी गोवर्नमेंट मछुवारों के लिए कोई ध्यान नही दे रहे है, जिससे देश भर के मछुवारों में बीजेपी सरकार के लिए आक्रोस व्याप्त है,साथ ही मछुआ समाज को एस. टी. में सामिल करने की मांग को लेकर लगातार मांग चल रही है, जिस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया, मांग पूरा नही होने पर पुनः आंदोलन किया जाएगा, कार्यक्रम में अखिलभारतीय फिशरमैन कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष के साथ साथ देश भर के मछुवारा नेतागण उपस्थित थे।