रायपुर : आज हमारी छग प्रशिक्षित प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक और मैत्री संघ ने छग गौसेवा आयोग के संरक्षक और माता कौशल्या धाम के संचालक महाराज संत श्री बालक दास जी से हमारी संघ आज बाबा जी की जन्मदिन में पाटेश्वर धाम में जाकर मुलाकात किया और संघ की ओर से महाराज जी को गौमाता की प्रतिमा को भेट किया गया ।
बता दे कि अभी हाल में छग के मुख्यमंत्री जी से महाराज जी की नेतृत्व में मुलाकात किए थे जिनमे मुख्यमंत्री जी से एक निश्चित मासिक वेतनमान के लिए संघ ने सीएम जी को मांगपत्र दिया गया रहा । संघ के कार्यकर्ता लंबे समय से कई वर्षो तक कार्य आधारित राशि में कार्य कर रहे है। जिनसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । जिनमे मुख्यमंत्री जी ने विश्वास दिलाया है कि जो गोमाता के रक्षक है उनके लिए सरकार विचार करेगी । आज महाराज जी ने भी हमारी संघ के लिए आशीर्वाद वचन में कहा कि जो गोमाता की रक्षा कर रहे है उसे मुख्यमंत्री जी इनके मांग को पूरा करे यही मुझे विश्वास है ।
इस जन्मदिन की बधाई देने के लिए करीब 75 कार्यकर्ता आए हुए थे जिनमे जिला रायपुर से प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा बालोद से विनोद देवांगन राजनांदगांव से पूनम वर्मा महासमुंद से रामकृष्ण सिन्हा बेमेतरा से योगेश सिन्हा जांजगीर से शिवकुमार कश्यप रायगढ़ से युवराज चौधरी धमतरी से तिजेंद्र साहू इनके अलावा अन्य सदस्य में भूषण देवांगन गणेश पैकरा धनलाल मिरि धर्मेश साहू ओंकार साहू गेंदलाल साहू किशोर साहू डोमन यादव भोई जी इत्यादि लोग आज महाराज की जन्मदिन में शुभकामनाए पहुंचे । जिला रायपुर के प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी ने जानकारी दिया।