हिरमी: आज दिनांक 08-11-24 को
ग्राम – मोहदा के वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्गों की टीम पहुँचे अपने प्रिय समाजसेवी श्री महेद्र साहू जी से मुलाक़ात करने। वे दीपावली के चलते ज़्यादा व्यस्तताओ के चलते एक – दूसरे से मिलते नहीं बना। इसी बीच ग्रामवासी एक जुट होकर समाजसेवी श्री महेंद्र साहू जी से मिलने उनके ऑफ़िस ग्राम – हिर्मी में ही पहुँच गए। आपस में काफ़ी चर्चा हुआ व सभी अपने जनप्रतिनी से मिल कर आनंद महसूस कर रहें थे।
बता दे कि श्री महेंद्र साहू जी का बचपन ग्राम – मोहदा के गलियों में खेल कर गुजरा हैं। इसलिए सभी उन्हें गहराई से जानते हैं। इसमें भाजपा के महामंत्री श्री टिकट वर्मा , शिवकुमार सोनी , छवि राम साहू , सनत चौहान , दशरथ चौहान , संतराम साहू और संतोष सेन जी पहुँचे थे।