किरन्दुल : किरन्दुल श्री राघव मंदिर प्रांगण में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना व गुरुवार रात्रि 11.30 बजे भगवान जगन्नाथ प्राण प्रतिष्ठा पुरी से पहुंचें पंडाओं द्वारा विधिवत रूप से की गई तथा मध्यरात्रि को पुराने विग्रहों की पाताली की गई।शनिवार दोपहर 02 बजे नूतन विग्रह भगवान जगन्नाथ सिंघासन विराजमान संध्या 05 बजे पूर्णाहुति संध्या 07 बजे नगर भ्रमण करवाई गई।
इस दौरान बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी,एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक,प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा मृणालिनी नाईक भी पूजा में सम्मिलित हुए।मौके पर मुख्य पुजारी मनोरंजन दास, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आर सी नाहक,सचिव देवराज लेंका,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मोहंती,विपिन महाराणा,शैलेश रथ,ब्रजेश मिश्रा एवम भक्तजन उपस्थित थे।