तिल्दा नेवरा :- समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बहेसर में 22 जनवरी को सुबह से युवाओं द्वारा श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर में गांव में बहुत ही भक्ति भाव के साथ तैयारी में लगे रहे। आपको बता दे सभी मोहल्ले में युवाओं द्वारा भव्य श्री राम का पूजन कर प्रसाद वितरण भी बहुत सुंदर से किया गया।
वहीं श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर में बाल गणेश समिति महामाया पारा बहेसर के युवा द्वारा भगवान श्री रामलाल के चरित्र चित्रण में बहुत भाव के साथ किया गया। जहां दुर्गा मंच महामाया पारा में भगवान श्री रामचंद्र के पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। वही यहां घर घर मे रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित किया गया था। गांव पूरा दीपों से जगमगाता नजर आ रहा था। इस अवसर पर यहां के बच्चों ने फाटाका भी फोड़ते दिखे। बच्चे भी अपने अपने धुन में नाचते दिखे, व श्री रामचन्द्र के जयकारों से गुंजता रहा बहेसर। इसी अवसर में युवाओं द्वारा डी जे लगाकर मंच में श्री रामलाल के भजन में थिरकते दिखे।
इस अवसर में , नारयण, गौतम, सुमित, गौरव, सुबू, शैलेन्द्र, सागर, करन, रमन, किरण यदु, सविता यादव, जया यादव, सोनाली, साधना ध्रुव, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव ,बाल गणेश समिति महामाया पारा एवं समस्त मोहल्ला वासी उपस्थित थे।तिल्दा नेवरा :- समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बहेसर में 22 जनवरी को सुबह से युवाओं द्वारा श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर में गांव में बहुत ही भक्ति भाव के साथ तैयारी में लगे रहे। आपको बता दे सभी मोहल्ले में युवाओं द्वारा भव्य श्री राम का पूजन कर प्रसाद वितरण भी बहुत सुंदर से किया गया। वहीं श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर में बाल गणेश समिति महामाया पारा बहेसर के युवा द्वारा भगवान श्री रामलाल के चरित्र चित्रण में बहुत भाव के साथ किया गया। जहां दुर्गा मंच महामाया पारा में भगवान श्री रामचंद्र के पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। वही यहां घर घर मे रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित किया गया था। गांव पूरा दीपों से जगमगाता नजर आ रहा था। इस अवसर पर यहां के बच्चों ने फाटाका भी फोड़ते दिखे। बच्चे भी अपने अपने धुन में नाचते दिखे, व श्री रामचन्द्र के जयकारों से गुंजता रहा बहेसर। इसी अवसर में युवाओं द्वारा डी जे लगाकर मंच में श्री रामलाल के भजन में थिरकते दिखे। इस अवसर में , नारयण, गौतम, सुमित, गौरव, सुबू, शैलेन्द्र, सागर, करन, रमन, किरण यदु, सविता यादव, जया यादव, सोनाली, साधना ध्रुव, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव ,बाल गणेश समिति महामाया पारा एवं समस्त मोहल्ला वासी उपस्थित थे।