बैकुंठ मे श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया : हुआ विभिन्न आयोजन

Rajendra Sahu
8 Min Read

बैकुंठ तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का 24 फरवरी दिन शनिवार को 39 वां दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से रात्री तक विशाल कलश शोभायात्रा, सत्यनारायण की कथा हवन पूजन भजन-कीर्तन एवं भोग-भंडारे का का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हैड की श्रीमती शोनिया राजेश शंकर जी, टेक्निकल फंक्शनल हैड श्री सौरभ भाजपाई जी, फैक्शनल हैड एच आर श्री देवाशीष राय चौधरी जी, माइंस फंक्शनल हैड श्री ए के सिन्हा जी रहे। इसके अलावा क्वालिटी कंट्रोल के डी एच विनोद चंद्राकर, एच आर सुधिन्द्र पंडा जी, विनय जैन, ई आर हैड उदय लाल, पांवर प्लांट हैड संतोष यादव,सिविल हैड कुलदीप साहू, पवन धोने, किलन हैड अरूण मिश्रा मैकेनिकल हैड अनिल गुप्ता, सैफ्टी हैड आलोक पाठक, अजय चतुर्वेदी, पुर्व सुरक्षा हैड अमिया द्विवेदी आदि रहे।

ज्ञात हो कि श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर के इस 39 वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में यहां सुबह से लेकर रात तक विभिन्न आयोजन हुआ। जिसमे सुबह 8 बजे से 101 विशाल कलश शोभायात्रा यहां के कालोनीयो मे निवासरत महिलाओं के द्वारा निकाली गई।जो यहां के सुप्रसिद्ध श्रीहनुमान मंदिर से लेकर श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर लेजाया गया ।उसके पश्चात श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में सत्यनारायण की कथा व हवन पूजन किया गया।

बता दें कि यहां दुसरे पहर में स्थानीय भजन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसमे कालोनीयो के सरस्वती महिला मंडली के द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हैड की श्रीमती शोनिया राजेश शंकर जी के साथ श्रीमती बाजपाई, श्रीमती अतुला बाशु, श्रीमती चौधरी, श्रीमती सिंन्हा, श्रीमती चंद्राकर,आदि ।विशेष रूप से उपस्थित रही।वही मंडली की महिलाओं को अपने कर कमलों से भेट भी दिये। उसके बाद कर्मचारी भजन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति किया गया। जिसमे यहा के श्रद्धालु भावविभोर रहे। बाद उसके महाआरती किया गया ।वही बहुत से भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा छप्पन भोग अर्पित किया। जीसे महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। वही पुरूष कर्मचारी भजन मंडली को भी सैरभ भाजपाई, देवाशीष राय चौधरी, ए के सिन्हा तीनो फंक्शनल हैड के कर कमलों से उपहार भेट किया।

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के अवसर पर शाम को महाआरती के पश्चात यहां महाभोग भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हलवा पुडी व सब्जी भरपेट वितरण किया गया। जीसमे हजारों की संख्या में लोगो ने यहा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में जीन्होने सहयोग दिया। उसमे अश्वनी सिंह , गिरिजा शंकर मिश्रा, ब्रजेश सिंह, राकेश रौशन सूद , राजेंद्र कुमार साहू , गुरूदयाल साहू , मनोज तिवारी , मल्लिकार्जुन पाटील ,मोहापात्रा, शैलेंद्र परमार , अभिषेक जैन , दीपेश मिश्रा , पुजारी शुशिल शर्मा , कैलाश तिवारी , संतोष साहू ,छत्रधारी विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मुकेश साहू, रामकुमार ध्रुव, तोरण वर्मा, कामेश्वर प्रसाद, गोपी कश्यप, तिलक यादव, संजय वर्मा, आदि के आलावा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कालोनी वासीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन पुर्व की भांति राजेन्द्र कुमार साहू ने किया।अल्ट्राटेक बैकुंठ मे श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का 39 वां स्थान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैकुंठ तिल्दा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के सुप्रसिद्ध श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर का 24 फरवरी दिन शनिवार को 39 वां दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से रात्री तक विशाल कलश शोभायात्रा, सत्यनारायण की कथा हवन पूजन भजन-कीर्तन एवं भोग-भंडारे का का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हैड की श्रीमती शोनिया राजेश शंकर जी, टेक्निकल फंक्शनल हैड श्री सौरभ भाजपाई जी, फैक्शनल हैड एच आर श्री देवाशीष राय चौधरी जी, माइंस फंक्शनल हैड श्री ए के सिन्हा जी रहे। इसके अलावा क्वालिटी कंट्रोल के डी एच विनोद चंद्राकर, एच आर सुधिन्द्र पंडा जी, विनय जैन, ई आर हैड उदय लाल, पांवर प्लांट हैड संतोष यादव,सिविल हैड कुलदीप साहू, पवन धोने, किलन हैड अरूण मिश्रा मैकेनिकल हैड अनिल गुप्ता, सैफ्टी हैड आलोक पाठक, अजय चतुर्वेदी, पुर्व सुरक्षा हैड अमिया द्विवेदी आदि रहे। ज्ञात हो कि श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर के इस 39 वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में यहां सुबह से लेकर रात तक विभिन्न आयोजन हुआ। जिसमे सुबह 8 बजे से 101 विशाल कलश शोभायात्रा यहां के कालोनीयो मे निवासरत महिलाओं के द्वारा निकाली गई।जो यहां के सुप्रसिद्ध श्रीहनुमान मंदिर से लेकर श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर लेजाया गया ।उसके पश्चात श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर में सत्यनारायण की कथा व हवन पूजन किया गया। बता दें कि यहां दुसरे पहर में स्थानीय भजन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया। जिसमे कालोनीयो के सरस्वती महिला मंडली के द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस अवसर पर अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के यूनिट हैड की श्रीमती शोनिया राजेश शंकर जी के साथ श्रीमती बाजपाई, श्रीमती अतुला बाशु, श्रीमती चौधरी, श्रीमती सिंन्हा, श्रीमती चंद्राकर,आदि । विशेष रूप से उपस्थित रही। वही मंडली की महिलाओं को अपने कर कमलों से भेट भी दिये। उसके बाद कर्मचारी भजन मंडली के द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति किया गया। जिसमे यहा के श्रद्धालु भावविभोर रहे। बाद उसके महाआरती किया गया ।वही बहुत से भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा छप्पन भोग अर्पित किया। जीसे महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया। वही पुरूष कर्मचारी भजन मंडली को भी सैरभ भाजपाई, देवाशीष राय चौधरी, ए के सिन्हा तीनो फंक्शनल हैड के कर कमलों से उपहार भेट किया। गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम के अवसर पर शाम को महाआरती के पश्चात यहां महाभोग भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे हलवा पुडी व सब्जी भरपेट वितरण किया गया। जीसमे हजारों की संख्या में लोगो ने यहा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में जीन्होने सहयोग दिया। उसमे अश्वनी सिंह , गिरिजा शंकर मिश्रा, ब्रजेश सिंह, राकेश रौशन सूद , राजेंद्र कुमार साहू , गुरूदयाल साहू , मनोज तिवारी , मल्लिकार्जुन पाटील ,मोहापात्रा, शैलेंद्र परमार , अभिषेक जैन , दीपेश मिश्रा , पुजारी शुशिल शर्मा , कैलाश तिवारी , संतोष साहू ,छत्रधारी विश्वकर्मा, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मुकेश साहू, रामकुमार ध्रुव, तोरण वर्मा, कामेश्वर प्रसाद, गोपी कश्यप, तिलक यादव, संजय वर्मा, आदि के आलावा सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कालोनी वासीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन पुर्व की भांति राजेन्द्र कुमार साहू ने किया।

IMG20240224100321
IMG20240224165052
IMG20240224090058
IMG20240224110152
IMG20240224100549
IMG20240224095216
IMG 20240224 WA0007
IMG 20240224 WA0063
IMG 20240224 WA0051
IMG20240224093244
IMG 20240224 WA0065
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *