रायपुर : अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना 13 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी। अब तक लगभग 16000 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है। जो कि यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में सेना के प्रति कितना उत्साह है। अभी भी जो आकांक्षी उम्मीदवार आवेदन भर नही पाये है। वह नियत तिथि तक आवेदन जल्द से जल्द दिये गये वेबसाइट पर www.joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करें।
बता दें कि इस संबंध में किसी को किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी और समस्या के लिए सेना भर्ती कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं। जो कि शहीद वीर नारायणसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा के पास नया रायपुर में स्थित है। आकर संपर्क करें या फिर किसी जानकारी के लिए कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965213 पर संपर्क कर सकते हैं।