तिल्दा नेवरा : विगत हफ्ते में जबरदस्त आकाशीय बिजली गरज चमक के साथ हुए घंटों बारिश के चलते कोटा रोड मुख्य मार्ग लक्की डेली नीड्स नेवरा के समक्ष विद्युत पोल शॉर्ट सर्किट होने के कारण विगत 15 दिनो से अंधेरा ग्रस्त है। यही बाजू में भगवान शिव जी का मंदिर है जहां अंधेरा छाया रहता है जिससे भक्तजनों को पूजा करने में असुविधा हो रही है।
उक्त जानकारी समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्त संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व मे अनीश ठाकुर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी तिल्दा नेवरा से मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया था जिस पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए CMO साहब ने उस लोकेशन की जानकारी मांगी । परंतु लोकेशन भेजने के बावजूद समस्या के निराकरण के लिए अभी तक नगर पालिका के लाइनमैन और न ही विद्युत विभाग से कोई कर्मचारी देखने आया है। साथ ही इस समस्या को लेकर नगर पालिका के सीनियर लाइनमैन को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई थी जिस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।