अल्ट्राटेक बैकुंठ के नये HRहैड ने बैठने हेतु गद्दे श्रीहनुमान मंदिर को भेट कीये: मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ हो रहा

Rajendra Sahu
3 Min Read

तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रीहनुमान मंदिर में पिछले दो सालों से हर मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ अनवरत होते आरहा है। जिसे श्रीहनुमान भक्तो के द्वारा अपनी श्रद्धाभक्ति व स्वेच्छा से अपने नाम से, घर की सुख-समृद्धि, दुख व्याधी, क्लेश संताप, बुरी शाया, बुरी नजर, आदि से निजात पाने। वही इसके अलावा जन्मदिन, शादी की सालगिरह के अवसर पर, नौकरी मे पदोन्नति, बेटा बेटी के पढ़ाई मे सफलता आदि सुभकार्यो के अवसर पर यहां श्रीसुंदर कांड का आयोजन संगीतबद्ध करवाया जाता है।

IMG 20240622 WA0028

बता दे कि इस कार्यक्रम के लिए लोगो को अपने पारी का बेसब्री से इंतजार करना पडता है। वही जब आयोजन होता है। तब यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक रहती है।

IMG 20240622 231935
Oplus_2

गौरतलब हो कि यहां के श्रीहनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन होते रहता है। जिसमे दो से चार घंटे तक कलाकारों को बैठना पड़ता है। वही दर्शक श्रोता भी बैठे रहते हैं। जिससे फर्श पर लंबे समय से बैठने पर परेशानी होती है। इस बात पर गौर करते हुए। अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे नये पदभार संभाल चूकि HR हैड श्रीमती शिखा राठी जी के द्वारा भी बीते 18 जून, दिन मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ करवाया गया। तभी उनके द्वारा यह सुझाव देने के साथ प्रस्ताव रखा गया। कि यहां पर गद्दे बहुत जरूरी है। और इसके लिए हम आपस में व्यक्तिगत रूप से सहयोग देकर यह व्यवस्था करेगे। इस बात पर अमल करते हुए। 22 जून, दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे 8 नये गद्दो की व्यवस्था करावा दिया गया। जिसे श्रीहनुमान मंदिर में श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर समिति व मंडली को सौंपा गया। इस प्रकार आज 22 जून दिन शनिवार को भी श्री सुंदरकांड का पाठ श्रीमती नेहा तिवारी श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा एवं परिवार (बेटी दामाद श्री धीरेन्द्र तिवारी गन मेन सुरक्षा विभाग) के सौजन्य से करवाया गया। जिसमे नये गद्दो का श्रीगणेश किया गया।

IMG20240622194912
oplus_2
IMG20240622194926
oplus_2

इस अवसर पर एच आर डी एच श्रीमती शिखा राठी जी,सौम्या सेफालीका, जनार्दन सिग,नरपत सिग रनावत, शंकर विश्वास, प्रमोद कंठपाल व श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर समिति से गिरिजा शंकर मिश्रा, पं. मनोज तिवारी, पं. कैलाश तिवारी, राजेन्द्र कुमार साहू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *