तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स के श्रीहनुमान मंदिर में पिछले दो सालों से हर मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ अनवरत होते आरहा है। जिसे श्रीहनुमान भक्तो के द्वारा अपनी श्रद्धाभक्ति व स्वेच्छा से अपने नाम से, घर की सुख-समृद्धि, दुख व्याधी, क्लेश संताप, बुरी शाया, बुरी नजर, आदि से निजात पाने। वही इसके अलावा जन्मदिन, शादी की सालगिरह के अवसर पर, नौकरी मे पदोन्नति, बेटा बेटी के पढ़ाई मे सफलता आदि सुभकार्यो के अवसर पर यहां श्रीसुंदर कांड का आयोजन संगीतबद्ध करवाया जाता है।
।
बता दे कि इस कार्यक्रम के लिए लोगो को अपने पारी का बेसब्री से इंतजार करना पडता है। वही जब आयोजन होता है। तब यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखने लायक रहती है।
गौरतलब हो कि यहां के श्रीहनुमान मंदिर में श्री सुंदरकांड का पाठ व भजन-कीर्तन होते रहता है। जिसमे दो से चार घंटे तक कलाकारों को बैठना पड़ता है। वही दर्शक श्रोता भी बैठे रहते हैं। जिससे फर्श पर लंबे समय से बैठने पर परेशानी होती है। इस बात पर गौर करते हुए। अल्ट्राटेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स मे नये पदभार संभाल चूकि HR हैड श्रीमती शिखा राठी जी के द्वारा भी बीते 18 जून, दिन मंगलवार को श्री सुंदरकांड का पाठ करवाया गया। तभी उनके द्वारा यह सुझाव देने के साथ प्रस्ताव रखा गया। कि यहां पर गद्दे बहुत जरूरी है। और इसके लिए हम आपस में व्यक्तिगत रूप से सहयोग देकर यह व्यवस्था करेगे। इस बात पर अमल करते हुए। 22 जून, दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे 8 नये गद्दो की व्यवस्था करावा दिया गया। जिसे श्रीहनुमान मंदिर में श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर समिति व मंडली को सौंपा गया। इस प्रकार आज 22 जून दिन शनिवार को भी श्री सुंदरकांड का पाठ श्रीमती नेहा तिवारी श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा एवं परिवार (बेटी दामाद श्री धीरेन्द्र तिवारी गन मेन सुरक्षा विभाग) के सौजन्य से करवाया गया। जिसमे नये गद्दो का श्रीगणेश किया गया।
इस अवसर पर एच आर डी एच श्रीमती शिखा राठी जी,सौम्या सेफालीका, जनार्दन सिग,नरपत सिग रनावत, शंकर विश्वास, प्रमोद कंठपाल व श्रीबैकुंठेश्वर मंदिर समिति से गिरिजा शंकर मिश्रा, पं. मनोज तिवारी, पं. कैलाश तिवारी, राजेन्द्र कुमार साहू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।