ग्राम तुमान सरपंच सचिव द्वारा कोरोना कॉल में किया गया घपला पहुंचा कोरबा जनदर्शन में

Rajendra Sahu
2 Min Read

करतला (जांजगीर-चांपा) : कोरोना काल के टेंट समान तो लगवाया गया था लेकिन पैसे नहीं दिया गया, लगभग 4 साल हो गया कल कल करके अभी तक कल नहीं हो पाया है।

IMG 20250106 WA0003

आपको बता दे करतला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान का मामला निकल कर सामने आया है। जिसमें टेंट हाउस संचालक के द्वारा कलेक्टोरेट कोरबा के जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से बताया गया कि 2020 में कोराना कॉल में प्रवासी मजदूर के लिए ग्राम पंचायत तुमान सरपंच श्रीमति ललिता पैकरा और सचिव नंद कुमार चौकसे के मौखिक मांग पर मैं 6 नग मेट, 30 सेट गद्दा, चादर, तकिया को दिए थे। जो कि 05 मई 2020 से 18 जून 2020 तक उपलब्ध कराया गया था। जिसका 61350/- (इक्सठ हजार तीन सौ पचास रूपए) किराया बनता है। जिसमें सरपंच सचिव से किराए के पैसे का मांग लगातार 2020 से आज तक किराए कि मांग किया जा रहा है। परंतु उनके द्वारा आज तक नहीं मिल पाया है।


टेंट संचालन करतला ने बताया कि, मुझे किराये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जब भी मांगता हूँ तो मेरे बातों को टालते हुए समय बढ़ाते रहते हैं,। जिस टाइम दिया रहता है। उस टाइम फोन उठाना बंद कर देता है। परंतु आज तक पैसा नहीं दिया है। जिससे में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा हूँ क्योंकि यहीं व्यवसाय मेरे जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *