तिल्दा नेवरा : 13 मार्च की इस कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका भी किया गया जप्त। यह थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर का है । जिसमे अप.क्र.149/24 धारा:- 454,380,34 भा.द.वि.तहत कार्यवाई किया गया।
बता दें कि आरोपीगण का नाम पता 1. छोटी सौवरा पति दउवा दादू सौवरा उम्र-23,
2.काजल उर्फ छीता पोर्ते पति परदेशी पोर्ते उम्र-28 साल,
- दउवा दादू सौवरा पिता पंखा सौवरा, उम्र-26, निवास सिरवे, चैतन्य प्लांट के पास थाना तिल्दानेवरा है।
जिसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री कीर्तन राठौड़ के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराध में अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब हो कि इस कार्यवाही का पुरा विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसका ग्राम तुलसी नेवरा में दाउजी फार्म्स प्रा०लि० है जिसका यह डायरेक्टर है। दिनांक 12/03/2024 को दोपहर करीब 12:25 बजे यह अपने ऑफिस में बैठा था करीबन 01:00 बजे फार्म्स के ऑफिस के सामने पेड झुरमुट तरफ से किसी के अंदर होने की आवाज आने पर प्रार्थी वहाँ पर जाकर देखा तो वहाँ पर कोई नही दिखा। वहाँ पर रखे दो नग चौरस लोहे के पाईप का फैम करीब 15 फीट, मल्टीकोर कॉपर केबल वायर एवं पेड की लकडिया को चोरी कर दो महिला एवं एक पुरूष भागते दिखे जिनका चेहरा प्रार्थी नही देख पाया कि अज्ञात चोरो के द्वारा इसके फार्म्स के बाउंड्रीवाल को लांघकर अंदर आकर दो नग चौरस लोहे के पाईप का फैम करीब 15 फीट, मल्टीकोर कॉपर केबल वायर एवं पेड की लकडिया कीमती करीब 5000/रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दौरान विवेचना के माल मुल्जिम पतातलाश के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि दाउजी फार्म में हुये सामानों को चैतन्य प्लांट के पास गांव के लोग चोरी किये है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर चैतन्य प्लांट के पास सिरवे पहुँचकर दउवा दादू सौवरा एवं उसकी पत्नि तथा उसकी बड़ी बहन झाड़ियो के पास पुलिस से छिपते दिखे जिन्हें पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर थाना आया तथा पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे गवाहो के समक्ष मेमो०कथन लेखबद्ध किया जाकर उनके मेमो० कथनानुसार दउवा दादू सौवरा एवं उसकी पत्नि के संयुक्त कब्जे से लोहे के फ्रैम एवं लकड़ियां तथा बहन के कब्जे से कॉपर केबल वायर को समक्ष गवाहान् मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया.
आरोपीगण के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।