भक्त माता कर्मा की भक्ति का कोई बखान नहीं : विधायक इंद्र साव

Rajendra Sahu
2 Min Read

भाटापारा : भक्त माता कर्मा हमारे साहू समाज की देवी मां है ,इनकी भक्ति में इतनी शक्ति है की हम लोग उसका बखान नहीं कर सकते। कहते है कि भक्ति में ही शक्ति है। वैसे ही हमारी भक्त माता कर्मा थी ।उक्त बाते क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने ग्राम देवरी में साहू सामाज के द्वारा मनायी गई भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर उपस्थित सामाजिक लोगो को अपने संबोधन में कही।

IMG 20240517 WA0007
   विधायक श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि माता भक्त कर्मा में बहुत भक्ति थी ।माता कर्मा अनेक दु:खो को सह कर भक्ति की और उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान जगन्नाथ को भी अपने मंदिर से बाहर निकलना पड़ा और भक्त माता कर्मा के द्वारा बनाई गई खिचड़ी को खाना पड़ा । भक्त माता कर्मा ने अपनी भक्ति का जो संदेश हमें दिया है कि कोई भी भक्त भक्ति भाव से निष्ठा पूर्वक अपने कार्य को करता है तो उसके सभी कार्यों में उसे सफलता मिलना तय है।कार्यक्रम में सरपंच सेवक राम साहू एवं ग्राम अध्यक्ष साहू सामाज चिंता राम साहू ने भी अपना उदगार व्यक्त किया।इसके पूर्व विधायक इंद्र साव एवं उनके  साथ पहुंचे अतिथियों का आयोजन करताओ ने फूल माला पहना कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। 


   कार्यक्रम की शुरुआत में
IMG 20240517 WA0008

कर्मा माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो की गांव का भ्रमण कर वापस कर्मा माता मंदिर पहुंची जहा भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना की गई।

इस जयंती अवसर पर तहसील अध्यक्ष तरेंगा चैतराम साहू , तहसील उपाध्यक्ष भरत साहू,कमलेश साहू दतरेंगी, रामसागर साहू, घनाराम साहू,कुलेश्वर, मोपका, सहदेव साहू मोपर, श्री मती शकुन राजकुमार उपसरपंच, ईश्वरी साहू,, दयालु साहू, तुलसी साहू,चेतन, ललित साहू, कैलाश साहू, चुन्नी लाल, नरेश साहू , जीवन लाल साहू, ,रामेश्वर साहू, जीवन साहू, देवचरण साहू सहित काफी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *