हथबंदथाना(ओंकार साहू) : हथ बंद में पदस्थ टी आई हेमंत पटेल को राज्य सरकार द्वारा उनके अदम्य साहस के लिए राष्ट्र पति वीरता पदक से सम्मानित किया गया है इसी उपलब्धि के लिए सद्भावना मंच सिमगा भाटापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मुबारक हुसैन की टीम ने हेमंत पटेल का अभिनंदन समारोह हथ बंद में आयोजित किया जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेटो, शाल श्रीफल, हैदराबादी इत्र से अंचल के बुद्धि जीवियों के गरिमा मय वातावरण में सम्मान किया।
मुबारक हुसैन ने अभिनंदन पत्र में उन्हें अपने पिता श्री जो स्वयं पुलिस सेवा में थे से मिले देश सेवा कै संस्कार का जिक्र किया पटेल साहब सुकमा नक्सली क्षेत्र में आठ लाख के ईनामी नक्सली को अपने लीडर शीप में एनकाउंटर कर फतह हासिल की। हेमंत पटेल ने अपने राष्ट्र पति वीरता पदक और उस नक्सली मुठभेड़ की बड़ी बहादुरी से जिक्र किया उपस्थित समुदाय रोमाचित हो उठा उनके जिदा बाद के नारों से वातावरण राष्ट्र मय हो गया इसके बाद उपस्थित बुद्धि जीवियों ने अपनी ओर से शाल श्रीफल से उनका अभिनंदन किया।
इस सद्भावना मंच के कार्यक्रम में मंच के चिकित्सा विग के डा इकबाल हुसैन, महिला विग प्रमुख फिरोजा निकहत,उपाध्याय इनायत खान, पंचायती राज के प्रथम सरपंच सुरेश यादव, विप्र समाज के अध्यक्ष संतोष दीवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साव, जनपद अध्यक्ष वीणा आडिल,पूर्व सरपंच सरिता रामू जागडै,, नरेंद्र शुक्ला, धोना सरपंच विश्व नाथ साहू, पूर्व जनपद सदस्य बेदूराम वर्मा, सुभाष मिश्रा, डा रोहित वर्मा, मेडम नीलिमा साहू, फौजी सुरैन्द वर्मा, उत्तम चंदेल, थाना स्टाफ से हरीश सोना, मालचंद ध्रुव, मंगल दास ध्रृतलहरे, प्रदीप शर्मा, क्रृष्णकुमार कोशरिया, गोविन्द राम साहू, प्रशांत धर दीवान उपस्थित थे। राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन हुआ।