तिल्दा नेवरा (अमजद खान) : आज छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का चौथे दिन मुरा बंगाेली रोड में तिल्दा नेवरा के कांग्रेसीयों ने पदयात्रा का भव्य स्वागत किया।
गौरतलब हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपुरी से राजधानी रायपुर तक की पदयात्रा के दौरान आज चौथे दिन भैंसा से सारागांव के पदयात्रा के दौरान। जगह-जगह पदयात्रा का स्वागत किया गया। वही मुरा बंगाेली रोड में तिल्दा नेवरा से राहुल तेजवानी, नीरज राठी और हिमांशु दीक्षित और तिल्दा नेवरा के कांग्रेसी कार्यकर्ता व वरिष्ठ गण शामिल होकर। छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा पूर्व एल्डरमेन स्वेजा परवीन का जन्मदिन का केक प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के हाथों से केक काटकर मनाया गया ।
बता दे कि आगे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारी यात्रा का उद्देश्य आम आदमी की सुरक्षा की चिंता है। रोज हो रहे हत्या, लूट, चाकू बाजी, डकैती की घटनाओं से आम आदमी में डर व दहशत पैदा हो गया है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध। राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, प्रदेश में हो रही दुराचार, सामूहिक दुराचार की घटना के विरोध में, गिरौधपुरी के अमर गुफा के जैत खाम के साथ हुई। तोड़फोड़ के विरोध में, बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई के लिए। तो वही कवर्धा के लोहारीडीह में प्रशांत साहू की पुलिसिया प्रताड़ना से हुई मौत की न्यायिक जांच तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा कि इस यात्रा से हम प्रदेश में भाईचारा एकता और अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ हर व्यक्ति की सुरक्षा की कामना कर रहे हैं। जिसमें आप सभी जनता की सहमती व सहयोग प्रार्थनीय है।