नशे के विरुद्ध अभियान निजात में 1 को शराब के साथ तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा नेवरा : आज 13 मई को रायपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान ” निजात ” के तहत 55 पौवा देशी मशाला कुल मात्रा 9.900 बल्क लीटर किमती 6050/- शराब एवं TVS एक्सल मोटरसाइकिल के साथ आरोपी डामर सिंह कन्नौजे गिरफ्तार।

IMG 20240513 WA0002

विवरण कुछ इस प्रकार से है : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 12/05/2024 को थाना तिल्दानेवरा को सूचना प्राप्त हुई। कि थाना क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति मो.सा. TVS एक्सल क्रं. CG04 NY1446 में अवैध रूप से एक सफेद रंग की बोरी में शराब बिक्री करने हेतु ग्राम बिलाड़ी की ओर जा रहा है, सूचना तस्दीक पर ग्राम बिलाड़ी की ओर रवाना हुआ सादी फार्म के पास एक व्यक्ति मो.सा.TVS एक्सल क्रं. CG04 NY1446 में एक सफेद रंग की बोरी में कुछ सामान रखा हुआ मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकडे़ गये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम डामर सिंग कनौजे पिता शंकर कनौजे उम्र 20 वर्ष साकिन बिलाड़ी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से मोटर सायकल में रखे एक सफेद रंग की बोरी के अंदर 55 पौव्वा देशी मदिरा मशाला प्रत्येक पौवा में 180-180ml शराब भरी हुई कुल मात्रा 9.900 ब्लक लिटर कीमती 6050/रू एवं एक मो.सा.TVS एक्सल क्रं. CG04 NY 1446 पुरानी ईस्तेमाली कीमती करीबन 20000/- को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.245/24 धारा-34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

बता दे कि गिरफ्तार आरोपी डामर सिंग कनौजे पिता शंकर कनौजे उम्र 20 वर्ष साकिन बिलाड़ी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.का निवासी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *