तिल्दा नेवरा : आरोपी अभय यदू को माननीय न्यायालय के आदेश से भेजा गया जेल. थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर. अप.क्र.122/24 धारा:-376(2)(ठ) भा.द.वि.
नाम /पता आरोपी
अभय राम यदू पिता थुकेल यदू उम्र- 53 वर्ष,
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है।*
विवरण: इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा आज दिनांक 02/03/24 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 01/03/24 को आरोपी अभय राम यदु सुबह मानसिक रुप से विक्षिप्त युवती को अंदर ले जाकर शरीरिक संबंध बनाया है, प्रार्थी के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध थाना तिल्दा मे अप.क्र.122/24 धारा:-376(2)(ठ) भा.द.वि. अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी अभयराम यदु का पतातलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिन्हें न्याययिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।