तिल्दा नेवरा : कल शुक्रवार को तिल्दा नेवरा मे 15-20- मूनट की हुई। खंड वर्षा से तिल्दा नेवरा हुआ जलमग्न। तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तेल घानी चौक से कोटा रोड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका था। वही वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले। सभी मोहल्ले वासी के घरों में बरसात का पानी घुस रहा गया था। बरसात चालु हो चुका है। परंतु नगर पालिका तिल्दा नेवरा के अधिकारीयो को इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
बता दे कि बरसात से पूर्व अगर शहर के हर वार्ड पारा मुहल्ले की नालीयो, पानी निकासयो आदि की साफ सफाई करवाया जाता। इस प्रकार की शहरवासियों को घरो मे पानी भरने जैसी समस्याओं से नही जूझना पडता। एक दिन की छडीक भर की बारिश से यह हैरानी भरी नजारा देखने को कही भी नहीं मिलता होगा।
उक्त जानकारी समाज सेवी संस्था संजीवनी रक्तदाता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। वही वर्तमान में चुने गए। पार्षद कभी भी वार्ड में देखने नहीं आने की भी बात बताये हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे लाइफ में यह पहले पार्षद है। जो इतना निष्क्री है। इसके पूर्व भी कई पार्षद आए जो मोहल्ले में घूम घूमकर स्ट्रीट लाइट, गर्मी के दिनों में हेड पंप, साफ सफाई, आदि। मोहल्ले वासियों के हर जरूरत सुविधाओं की देख-रेख किया करते थे। परंतु इतना निष्क्रिय पार्षद पहले बार देखने को मिला। जिसके छोटी-छोटी चीजों के लिए घर के चक्कर काटना पड़ता है। जैसे कि किसी कागज पर दस्तक अथवा सील साइन करवाना हो तो आदि।
इस समाचार के माध्यम से तिल्दा नेवरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से निवेदन रहे है। तत्काल ही नालियों की सफाई अच्छे से ढंग से कराऐ एवं नालियों में कचरा अधिक होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है। उसे भी दुरूस्त करवाये।