थाना तिल्दानेवरा पुलिस ने ओड़िशा के गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा : आरोपी के कब्जे से 4.5 किलो गांजा किया गया जप्त ।
आरोपी ईश्वर सराफ के कब्जे से परिवहन में इस्तेमाल पल्सर मो.सा.क्र.OD 03 Y 1891 को किया गया जप्त।

बता दें कि आज 29 फरवरी को थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर को बडी सफलता मीली। जिसमे
अप.क्र.116/24 धारा:- 20(B) NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब हो कि नाम /पता आरोपी का इस प्रकार है जिसका नाम ईश्वर सराफ, पिता उदे सराफ, उम्र 37 वर्ष, साकिन वार्ड क्र.03, ग्राम पाढ़ेल थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर उड़ीसा का निवासी है। जिसके पास से
जप्त मशरूका 4 किलो 500 ग्राम, मादक द्रव्य पदार्थ, गांजा 22,500/-₹ नगदी, 2000/- एवं परिवहन में इस्तेमाल पल्सर मो.सा.OD 03 Y 1891, जिसकी किमत -1,00,000/-₹ कुल जुमला 1,24,500/-₹ है।

   इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करी में अंकुश लगाने अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि घटना का पुरा विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28/02/2024 को जरिये। मुखबीर सूचना के माध्यम से रेल्वे फाटक के पास। जोता रोड तिल्दा में एक व्यक्ति गांजा लाकर बेचने के फिराक में घूम रहा था। को एक पल्सर मोटर सायकल क्र.OD 03 Y 1891 कीमती करीब 1,00,000/ रू. एवं नगदी 2,000/ रू. सहित मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 04 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 22,500/ रू. बरामद कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही कर जप्त किया गया है।

आरोपी ईश्वर सराफ पिता उदे सराफ उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 03 ग्राम पाढ़ेल थाना पटनागढ़, जिला बलांगीर, उड़ीसा को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय रायपुर के आदेश से आज दिनांक 29.02.24 को जेल दाखिल किया गया।

IMG 20240229 WA0019
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *