ट्रेलर ने कार और बाईक को मारी टक्कर मौके पर एक की मौत एक गंभीर

Rajendra Sahu
1 Min Read

तिल्दा नेवरा : आज सुबह समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम बेनेका के पास एक रेत से भरे ट्रेलर ने कार और बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।

IMG 20240613 WA0011

बता दे कि जिसमे कार को टक्कर मरने के बाद। ट्रेलर बाइक सवार को टक्कर मरते हुए। ट्रेलर बाइक को 100 मीटर दूर तक घसीटते हुये ले गया।

IMG 20240613 WA0014

जिसमे कार चालक को कम चोटे आया एवं बाइक सवार
दो लोगे मे से एक जिसका नाम राकेश ध्रुव निवासी गोवर्धरन नगर तिल्दा नेवरा बताया गया है। जिसका मौके पर ही मौत हो गया। वही उसके साथ मे महिला थी जिसकी सर व पैर मे गंभीर छोटे आयी है। जीसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

IMG 20240613 112558
Oplus_0

गौरतलब हो कि इस घटना की जानकारी सिमगा 108 के EMT लूपेंद्र साहू जो की ड्यूटी आते समय यह घटना को देखते हुए तत्काल 108 को सूचना दिया।

IMG 20240613 112729
Oplus_0

उसके पश्चात सूचना मिलते ही तिल्दा 108 के Emt बसंत वर्मा और जीतेन्द्र साहू घटना स्थल पहुचे। तब ERCP सर के दिशानिर्देश अनुसार मरीज का प्राथमिक उपचार करते हुआ। CHC तिल्दा मे भारती कराया गया। जहा उसका इलाज जारी है।

IMG 20240613 WA0013
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *