तिल्दा नेवरा : आज शाम करीब _5 बजे ग्राम शिलपट्टी थाना तिल्दा जिला रायपुर के पास दो मोटर सायकल आपस मे टकरा गया। जिसमे दोनोें मोटर सायकल सवार को गंभीर चोटे आया।
जिसमे बालाराम सिंघाले पिता सतरोहन सिंघाले उम्र 26 साल पता ग्राम शिलपट्टी जो डिलक्स मोटर सायकल न CGO4 NC3469 सवार था उसको सिर मे गंभीर चोटे आया
एवं TVS ए क्सल सवार नाम सोनू कुशवाहा पिता ठाकुर प्रसाद कुशवाहा उम्र 45 पता ग्राम जालोन उत्तरप्रदेश को सिर,आख, होट हो बहुत हि ज्यादा गंभीर चोटे आया।
बता दे कि सूचना मिलते ही सिमगा 108 के EMT लूपेंद्र साहू और पायलट रुपेश साहू
साहू घटना स्थल पहुचे ।और उसके पश्चात ERCP डॉक्टर संजय सिंहा सर के दिशानिर्देश अनुसार मरीज का प्राथमिक उपचार करते हुआ CHC तिल्दा मे भारती कराया गया। जहा उसका इलाज जारी है।
तत्पश्चात सिमगा 108 को सूचना मिलते हि EMT लूपेंद्र साहू और पायलेट रुपेश साहू बन साकरा पहुचे और घायल देवदास बंजारे को ERCP सर के दिशानिर्देश अनुसार प्राथमिक उपचार करते हुअ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा मे भरती कराया गया जहा उसका इलाज जारी है ।