तिल्दा नेवरा : देश में चल रहे ” हर घर तिरंगा ” घर-घर तिरंगा ” यात्रा के तहत प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चंदानी के मार्गदर्शन में नेवरा के अतिप्राचीन सुप्रसिद्ध स्कूल ररुहा राम वर्मा शास पुर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सौरभ जैन बीजेपी ब्लॉक महामंत्री, विजय ठाकुर किसान मोर्चा अध्यक्ष, बीएनबी स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष, नरेंद्र शर्मा समाज सेवक, सुरेश लखवानी, गौरव अग्रवाल ,महेश केसरवानी खुमान वर्मा, दीपक चौथानी, सोनू पंजवानी, एसएमसी सदस्य रानी गोस्वामी, कुसुम निषाद, प्रभात यादव, कलेश्वरी ध्रुव, पुष्पा मानिकपुरी एवं सरोज निषाद आदि विशेष रूप से उपस्थिति रही।
बता दे कि इस कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में तिरंगा यात्रा के महत्व क्या है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तिरंगा यात्रा के उद्देश्य के बारे में छात्रों को बताया। साथ ही छात्र लक्ष्मण, गीतांजलि, संध्या,रिया,भारती आदि छात्रों ने तिरंगा यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विविध प्रकार के रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे अतिथियों के द्वारा तिरंगा यात्रा पर आधारित रंगोली, चित्रकला निबंध आदि का अवलोकन कर उसकेकार्यौ की सराहना कीये। उसके बाद तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जहां गणमान्य नागरिक, शिक्षक, छात्र सभी के द्वारा पुरे नगर के गली मोहल्ले में नारे लगाते हुए भ्रमण किये । साथ ही लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया गया।
गौरतलब हो कि अगली महत्वपूर्ण कडी मे सौरभ जैन द्वारा प्रतिभागियों को इनाम देने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन हेडमास्टर विनोद कुमार वर्मा एवं आभार प्रदर्शन संगीता रानी जेहोआश मैडम के द्वारा किया गया। साथ ही साथ तिरंगा यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीरथी पान्से ,लक्ष्मी देवी वर्मा सविता वर्मा कामिनी देवांगन संध्या वर्मा का विशेष योगदान रहा ।