तिल्दा नेवरा : नगर मे माह भर पहले से तैयारी जोरो पर थी। जो अब पुरी हुआ। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन 3 अक्टूबर से ही धमाकेदार शुरूआत हो गया है।
बता दे कि इस कार्यक्रम के संबंध में विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष व तिल्दा नेवरा नगरपालिका के उपलक्ष्य विकास सुखवानी जी ने पुरे कार्यक्रम के बारे में बताया कि 3अक्टूब से गरबा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। वही इस आयोजन मे बालीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने आरहे है।
जाने क्या कहा विकास सुखवानी जी ने… ।