विकास सुखवानी ने किया सिंधी मूवी टिकट का विमोचन अघोरी बाबा रामू रेगिस्तानी की उपस्थिति में

Rajendra Sahu
2 Min Read

तिल्दा-नेवरा : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा नगर मे सिधी समाज का एक अलग ही पहचान समाज सेवा में रहा है। इसी कड़ी मे विश्व सिंधी सेवा संगम तिल्दा -नेवरा ईकाई के द्वारा समाज के भविष्य माने जाने वालों बच्चों में सिंधी भाषा के प्रति जागरूकता लाने के लिये आगामी 28 सितंबर को तिल्दा-नेवरा नगर में निःशुल्क सिंधी मूवी का प्रदर्शन किया जावेगा ।

WhatsApp Image 2024 09 21 at 07.25.28 f3ba1d81

बता दे कि इस कार्यक्रम के लिए टिकट का विमोचन नगरपालिका उपाध्यक्ष व विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी के द्वारा किया गया। वहीं नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने इस सामाजिक विचार का खूब सराहना किया है ।

WhatsApp Image 2024 09 21 at 07.25.28 9bfb7d19

गौरतलब हो कि इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मूवी के माध्यम से मानव समाज को एक प्रेरणा मिलेगी। इतना ही नहीं हमारी नयी पीढी को अपनी जड़ों से जुड़ने में यह मूवी अहम भूमिका अदा करेगी। चुंकि, इससे समाज से जुड़े नयी पीढी को सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान होगा ।

सिधी मूवी के लिए टिकट विमोचन के इस अवसर पर सिंधी सेवा समागम के दीपक मेघानी , अभिषेक निहिचलानी ,मयंक मेघानी ,नरेश कमलानी , राकेश बजाज ,संजय ज्ञानचंदानी, टीकम देवानी ,मिंटू रामानी ,आशीष भूटानी ,भावेश संतवानी ,राहूल निहिचलानी व अन्य सदस्य गणों के अलावा देश के सुप्रसिद्ध अघोरी बाबा रामू रेगिस्तानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *