तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के समीप तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सतभावा में इन दिनों धूप तेज होने से पारा लगभग 43 डिग्री से ऊपर जा रहा है लोग गर्मी से त्रस्त है ऊपर से लाइट बंद है जिसके कारण लोग घर से बाहर निकल कर तालाब के पार में पेडो के नीचे रहने को मजबूर है |
बता दे कि पंखा कूलर का हवा भी साथ नहीं दे रहा है जिससे लू लगने की संभावना लगी रहती है बच्चे, बुजुर्ग सभी प्राय प्राय लोग पेडो के नीचे बैठकर हाथ में साफी कपड़ा लेकर हिलाते नजर आ रहे हैं गांव में बिजली लगातार बीच बीच में कट जाता है और अक्सर रातों में भी बीच बीच लाइन बंद हो जाता है | जिससे कारण रात को भी जागने को मजबूर हो जाते हैँ |