ग्राम तोलगे के ग्रामीणों ने गांव को बेचने की साजिश व भ्रष्टाचार की कलेक्टर से की शिकायत

Rajendra Sahu
3 Min Read

लैलूंगा (रायगढ़) :
लैलूंगा तोलगे ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया। जिसमें भारी भ्रष्टाचार का शिकायत किया गया है। इस भ्रष्टाचार में लिखित रूप से सरपंच सचिव और ठेकेदार शामिल होने की बात कही है। पत्र के अनुसार इतना ज्यादा भ्रष्टाचार किसी भी गांव में नहीं हुआ होगा। जितना तोलगे ग्राम में 5 वर्षों में हुआ है।

IMG 20250103 WA0018

बता दे कि ग्रामीणों के अनुसार आज तक बोर खनन तालाब खनन भवन निर्माण जैसे कार्य या तो हुए नहीं है। यह हुए हैं तो अधूरे रूप से हुए हैं। जिसकी मिली भगत सचिन से लेकर ठेकेदार तक है। वही ग्राम वासियों का यह भी कहना है कि उनकी इस करतूत से ग्राम वासियों और आसपास के बाकी ग्रामों पर भी असर हो रहा है।


टोल में भ्रष्टाचार का फ्री फायर गेम


5 वर्षों में इतना भ्रष्टाचार हुआ है की तोलगे भ्रष्टाचार का फ्री फायर के मैदान बना दिया गया है। इसमें सचिव सरपंच और ठेकेदारों की काली करतुते दिखाई दे रही है। सरपंच प्रस्ताव बनाकर सचिन को देता है। जब काम का सफल प्रस्ताव बन जाता है। तो ठेकेदार उसको मन मुताबिक और गिट्टी बालू सीमेंट जैसे वस्तुओं को घटिया इस्तेमाल कर। गांव में बने भावनो का निर्माण या स्टेप डाउन का निर्माण बहुत ही घटिया रूप से है। ठेकेदार सचिव और सरपंच के द्वारा किया जा रहा है। इन तीनों के नाम से एक गेम भ्रष्टाचार गेम बन जाना चाहिए
और कितना भ्रष्टाचार उजागर होगा।


अवगत यह भी हो कि अभी तो बस किसी एक मोहल्ले के द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर किया है। गांव वालों के द्वारा यदि जांच कमेटी बैठाया जाए कलेक्टर के द्वारा तो और बहुत सारे भ्रष्टाचार उत्पन्न हो सकते हैं। यहां सिर्फ एक आवेदन था। जो किसी एक के द्वारा हिम्मत करके आवेदन डाला गया था। खैर यहां तो जांच का विषय है। इसमें सरकारी अधिकारी और कलेक्टर के द्वारा नियुक्त कमेटी के द्वारा जांच होगा। तब इसका दूध का दूध और पानी का पानी होने की बात ग्रामीण कररहे है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *