सिमगा (ओमकार साहू) : आज सिमगा नगर के राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में उच्च शिक्षा विभाग छ. ग.के तत्वाधान में परिक्षेत्र स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बलौदाबाजार महासमुंद सेक्टर के 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमे पहला मैच शासकीय महाविद्यालय सोनाखान एवं शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा के मध्य हुआ।
बता दे कि इस कार्यक्रम में सोनाखान विजयी रही, द्वितीय मैच शासकीय महाविद्यालय भाटापारा एवं शासकीय महाविद्यालय कोहका तिल्दा के बीच खेला गया जिसमे कोहका विजयी रही। तृतीय मैच शासकीय महाविद्यालय डी. के बलौदाबाजार एवं शासकीय महाविद्यालय सिमगा के मध्य खेला जिसमे डी. के बलौदाबाजार विजयी रही। पहला सेमी फ़ाइनल सोनाखान एवं डी. के बलौदाबाजार के मध्य खेला गया जिसमे सोनाखान जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर पहला टीम बनी। दूसरा फाइनल मैच कोहका (तिल्दा) एवं महासमुंद के मध्य हुआ जिसमे कोहका विजयी रही। फ़ाइनल मुकाबला कोहका एवं सोनाखान के मध्य हुआ जिसमे कोहका विजयी रही एवं फाइनल जीतकर सेक्टर विजयी रही। सोनाखान रनर अप टीम बनी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा सरस्वती माता की आरती एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से उपस्थित क्रीड़ा अधिकारी डॉ बी. साहा, श्री भुनेश्वर राय, श्री जीतेन्द्र यादव, डॉ. पुरनेन्द्र वर्मा, डॉ सुलेखा, श्री दिलीप लहरे,एवं महाविद्यालय से क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती प्रिया, डॉ बीरु लाल बरगाह,आशीष, विकास रात्रे,संजोगीता तिवारी,सुनीता साकेत,अर्चना कुजूर,स्वेता,विक्रम साहू, अतिथि व्याख्याता हरीश साहू,संगीता,अंकिता,पुनिता,आभा,आकाश सोनी ,स्वाति सोनी,ज्योति तथा अधिक संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्तिथत रहे।