तिल्दा नेवरा: आर एच आई पी एल रिंगनी हथबंद कई वर्षो से संचालित है जिसमे लगभग 90 श्रमिक कार्यरत है आधे श्रमिको को बोनस मिलता था आधे श्रमिको को बोनस नही दिया जाता था श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ श्री मजदूर संघ इंटक के बैनर तले यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व मे भारी संघर्ष कर ठेका श्रमिको को बोनस दिलाया गया जिससे श्रमिको मे भारी उत्साह देखने को मिला जिससे खुश होकर यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा व साइड लीडर पूनमचंद क सम्मान ठेका श्रमिको द्वारा किया गया।