रायपुर : आज प्रदेश साहू संघ कार्यालय टिकरापारा में अपने टीम के युवा साथियों के साथ 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी वाली बहुचर्चित फ़िल्म मेरी माँ कर्मा के डायरेक्टर डीएन साहू जी, यूके साहू जी, नारायण साहू जी का अभिनंदन कर फ़िल्म की सफलता के लिए सम्मान कर अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी राम लखन साहू जी ,मधु साहू जी,रायपुर संभाग अध्यक्ष भाई प्रफुल्ल साहू जी,विक्की साहू जी, राहुल साहू जी,दिलीप साहू जी, रोशन साहू जी, नीलू साहू जी दिलीप साहू जी, गैन्द राम साहू जी, राहुल साहू जी,युवराज साहू जी,यशवंत साहू जी,आर्यन साहू ,जी डोमर साहू जी देवेंद्र साहू जी, एवं महिला प्रकोष्ठ के पदधिकारी गण मुख्य रूप से उपास्थित थे।