अल्ट्राटेक बैकुंठ मे 31 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ : प्रशिक्षणार्थी हुए सम्मानित

Rajendra Sahu
7 Min Read

तिल्दा- नेवरा :- अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के यूनिट हेड देवनाथ गुहा के हाथों प्रमाण पत्र और मैडल पाकर छात्र प्रफुल्लित नजर आए। यूनिट हेड देवनाथ गुहा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की सफलता जादू से नहीं मिलता,सफल होने के लिए है कौशल की आवश्यकता है।आज के युवा को अपने अंदर के कौशल को पहचानना उतना ही जरुरी है जितना किताबी ज्ञान, कौशल विकास को हम समझे तो इसका मतलब ये हुआ की इसमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान मिले,बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिले,जो आगे चलकर रोजगार का साधन बने .वर्तमान में 90 युवाओं को तीन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है , यहाँ सबसे अनोखी बात यह है की इन युवाओं को अल्ट्राटेक बैकुंठ संयंत्र में अनुभवी लोगों के देख रेख में कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाता हैं।हमारा प्रयास यह है की कुशलता अर्जन करने में कभी किसी विद्यार्थी का आर्थिक स्थिति उनके लिए बाधा न बने ।।

जैसा कि हम जानते हैं भारत एक युवा देश हैं ,एवं युवा शक्ति का सर्वोतम उपयोग तभी संभव हैं जब युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास , उधमशीलता एवं खोज की प्रवृति जाग्रत हो ,इन्ही सपनो को आगे ले जाते हुए और तिल्दा नेवरा के युवाओं को स्वालंबी बनाने और उनका कौशल विकास करने के उद्देश्य से स्वर्गीय घनश्याम दास बिड़ला के द्वारा 1992 में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ को स्थापित किया गया।इसका उद्देश्य गांव के आर्थिक रूप से असहाय , बेरोजगार और बाहर काम करने वाले युवाओं को व्यावसायिक कौशल पर प्रशिक्षण देकर सामाजिक परिवर्तन लाएं जिसे आज आगे बढ़ाते हुए पद्मश्री राजश्री बिरला के मार्गदर्शन में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत संचालित किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को इलेक्ट्रिकल,डीज़ल मैकेनिक एवं वेल्डिंग सह होम एप्लायंसेज , टेलरिंग इत्यादि ट्रेड का प्रशिक्षण निशुल्कः दिया जाता है । आज तक यह प्रशिक्षण केंद्र लगभग 2000 से ऊपर लोगों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।अधिकांश युवा अन्य कम्पनियों में कार्य कर रहे उदाहरण स्वरुप ग्राम बिटकुली के लेखराम यादव आज हाईटेक पावर एवं स्टील लिमिटेड सरोरा में इलेक्ट्रिकल प्रमुख के रूप में पदस्थापित है तथा शैलेन्द्र वर्मा प्रकाश इंडस्ट्रीज में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर हैं , वहीँ कुलदीप वर्मा , ग्राम पथरी – मारुती हनुमान फेरो स्टील प्लांट में कार्यरत , वहीं पूनम यदु , ग्राम पौनी डोलिया इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत है इसी कड़ी में अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में 31वां दीक्षान्त समारोह मे 31वें बैच और चल रहे 32 वें बैच के 170 छात्र सम्मिलित हुए । जिसमे पास हो चुके 90 छात्रों को प्रमाण पत्र, मैडल और दो हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया , छात्र अपने प्रमाण पत्र ,मैडल और छात्रवृत्ती प्राप्त कर बहुत उत्साहित हुए। छात्रों को यूनिट हेड देवनाथ गुहा,एफ.एच.टेक्नीकल सौरभ वाजपयी,अशोक सिन्हा ,उदय शंकर लाल,आर.पी.एस भाटिया, राहुल कुलकर्णी,अनिल गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण का संचालन प्लांट के सी.एस. आर विभाग के टीम राहुल देव महतो,दीपेन्द्र मिश्रा,सी.डी.लहरे,मुन्ना लाल बर्मन द्वारा किया गया ।*व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ में 31वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न* तिल्दा- नेवरा :- अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के यूनिट हेड देवनाथ गुहा के हाथों प्रमाण पत्र और मैडल पाकर छात्र प्रफुल्लित नजर आए। यूनिट हेड देवनाथ गुहा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की सफलता जादू से नहीं मिलता,सफल होने के लिए है कौशल की आवश्यकता है।आज के युवा को अपने अंदर के कौशल को पहचानना उतना ही जरुरी है जितना किताबी ज्ञान, कौशल विकास को हम समझे तो इसका मतलब ये हुआ की इसमें ना सिर्फ किताबी ज्ञान मिले,बल्कि कुछ नया करने का हुनर भी मिले,जो आगे चलकर रोजगार का साधन बने .वर्तमान में 90 युवाओं को तीन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है , यहाँ सबसे अनोखी बात यह है की इन युवाओं को अल्ट्राटेक बैकुंठ संयंत्र में अनुभवी लोगों के देख रेख में कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाता हैं।हमारा प्रयास यह है की कुशलता अर्जन करने में कभी किसी विद्यार्थी का आर्थिक स्थिति उनके लिए बाधा न बने ।। जैसा कि हम जानते हैं भारत एक युवा देश हैं ,एवं युवा शक्ति का सर्वोतम उपयोग तभी संभव हैं जब युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास , उधमशीलता एवं खोज की प्रवृति जाग्रत हो ,इन्ही सपनो को आगे ले जाते हुए और तिल्दा नेवरा के युवाओं को स्वालंबी बनाने और उनका कौशल विकास करने के उद्देश्य से स्वर्गीय घनश्याम दास बिड़ला के द्वारा 1992 में व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ को स्थापित किया गया।इसका उद्देश्य गांव के आर्थिक रूप से असहाय , बेरोजगार और बाहर काम करने वाले युवाओं को व्यावसायिक कौशल पर प्रशिक्षण देकर सामाजिक परिवर्तन लाएं जिसे आज आगे बढ़ाते हुए पद्मश्री राजश्री बिरला के मार्गदर्शन में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत संचालित किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण केंद्र में युवाओं को इलेक्ट्रिकल,डीज़ल मैकेनिक एवं वेल्डिंग सह होम एप्लायंसेज , टेलरिंग इत्यादि ट्रेड का प्रशिक्षण निशुल्कः दिया जाता है । आज तक यह प्रशिक्षण केंद्र लगभग 2000 से ऊपर लोगों को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।अधिकांश युवा अन्य कम्पनियों में कार्य कर रहे उदाहरण स्वरुप ग्राम बिटकुली के लेखराम यादव आज हाईटेक पावर एवं स्टील लिमिटेड सरोरा में इलेक्ट्रिकल प्रमुख के रूप में पदस्थापित है तथा शैलेन्द्र वर्मा प्रकाश इंडस्ट्रीज में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर हैं , वहीँ कुलदीप वर्मा , ग्राम पथरी – मारुती हनुमान फेरो स्टील प्लांट में कार्यरत , वहीं पूनम यदु , ग्राम पौनी डोलिया इलेक्ट्रोस्टील में कार्यरत है इसी कड़ी में अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ में 31वां दीक्षान्त समारोह मे 31वें बैच और चल रहे 32 वें बैच के 170 छात्र सम्मिलित हुए । जिसमे पास हो चुके 90 छात्रों को प्रमाण पत्र, मैडल और दो हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया , छात्र अपने प्रमाण पत्र ,मैडल और छात्रवृत्ती प्राप्त कर बहुत उत्साहित हुए। छात्रों को यूनिट हेड देवनाथ गुहा,एफ.एच.टेक्नीकल सौरभ वाजपयी,अशोक सिन्हा ,उदय शंकर लाल,आर.पी.एस भाटिया, राहुल कुलकर्णी,अनिल गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण का संचालन प्लांट के सी.एस. आर विभाग के टीम राहुल देव महतो,दीपेन्द्र मिश्रा,सी.डी.लहरे,मुन्ना लाल बर्मन द्वारा किया गया ।

IMG 20240120 WA0056
IMG 20240120 WA0524
Share This Article