रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के द्वारा यह घोषणा किया गया था। जिस पर अमल करते हुए। पुरे छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि को आने वाले 7 मार्च को जारी कर सभी पात्र महिलाओं के खाते में सीधे डाले जाएगे। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी वर्जुअली शामिल होंगे। वही पर छत्तीसगढ़ के सभी पात्र महिलाओं के खाते में पैसा हस्तांतरित करेंगे।
गौरतलब हो कि इस महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर से लग भग 70 लाख, 26 हजार, 352, महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भर पाये थे । जबकी इस योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच किया गया। बाद उसके आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की गई है।वही इस योजना के विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं के आवेदन सही पाया गया । वही 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का आवेदन किसी कारणवश निरस्त पाया गया।
बता दें कि हालांकि जीनका आवेदन निरस्त पाया गया है। या जो अभी भी अवसर पर आवेदन नहीं कर पाये हैं। उनके लिए सरकार के द्वारा पुन : अवसर प्रदान किया जायेगा।