स्वीप रसरंग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ सफल आयोजन

Rajendra Sahu
2 Min Read

रायपुर : शासन प्रशासन स्मार्ट सिटी द्वारा स्वीप रसरंग का आयोजन रायपुर स्थिति कला केद्र जो आज पूरे छत्तीसगढ की पहचान चाहे वो सगीत,डांस,पेन्टीग,विभिन्न सास्कृति गतिविधियो का सचालित कर एक नवयुग के निर्माण मे अहम भूमिका निभा रहा है । लोकतंत्र का रंग मतदान के संग का बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक 18 बर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया, जिसमें हर क्षेत्र से जुड़े शहरी ग्रामीण समाज सेवी संस्थाओं के साथ एन जी ओ व जनसामान्य को भी आमंत्रित किया गया था ।

IMG 20240324 WA0011
गौरतलब हो कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब व जिलाधीश गौरव सिंह जी , बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह  रायपुर के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी के साथ नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ को भी आमंत्रित किया गया था ।
IMG 20240324 WA0012

उक्त कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र कुमार साहू, विष्णु प्रसाद कृपा राम साहू भी देश हित के कार्यक्रम लोकतंत्र का रंग मतदान के संग में सम्मलित हुए। इस कार्यक्रम मे शामिल साहू समाज छत्तीसगढ की महशूर गायीका आरू साहू व राकेश साहू ने अपने गीतो से जनसमूह को झूमने मे मजबूर कर दिये व शमा बांधने के साथ इनका सम्मान भी किया गया । वही मतदान को शतप्रतिशत कराने मुख्य अतिथियो व्दारा उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाये गये।

IMG 20240324 WA0014

जिसमें नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ के सदस्यों एवं परिजनों द्वारा भी राष्ट्र हित मे जनजन तक अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित करने का प्रयास करे। यह अपील मुख्य निर्वाचन आयोग के द्वारा समस्त नये पुराने मतदाताओं से किया गया है। यह जानकारी विष्णु प्रसाद कृपाराम साहू रायपुर के द्वारा दिया गया ।

IMG 20240324 WA0013
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *