तिल्दा नेवरा : सर्वविदित है कि प्रत्येक वर्ष को पापमोचिनी एकादशी के दिन ही साहू समाज की आराध्य देवी भक्तीन माता कर्मा जयंती मनाई जाती है। इस दिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सरकारी छुट्टी भी दी जाती है। इस प्रकार से कर्मा जयंती पुरे देश भर में घर घर, शहर शहर, नगर नगर बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
ज्ञात हो कि इस दिन पहली बार छत्तीसगढ़ के मुलनिवासी व साहू समाज के ही निर्माता डी एन साहु, द्वारा माता कर्मा की जीवनी पर आधारित हिन्दी फिल्म का निर्माण किया गया है। जो कि कल 5 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। इसलिए इस बार की कर्मा जयंती को और भी खास व यादगार बन रहा है। इस हिन्दी फिल्म “मेरी मां कर्मा ” का प्रमोशन पुरे छत्तीसगढ़ के आलावा पुरे देश भर के लोगों के द्वारा किया गया है। इसी के चलते इस फिल्म को लोग बडे पर्दे पर देखने को ललाईत है।
गौरतलब हो कि कर्मा जयंती के दिन दिन ब दिन लोगो के बीच जागरूकता आने के कारण अब पुरे देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जारहा है। इस दिन लोग घर परिवार के साथ पुजा अर्चना कर प्रसाद वितरण करते तो है ही। मगर बडे पैमाने पर गांवो व शहरो मे भी भव्यता के साथ आयोजन किया जाता है। इस दिन विशेष रूप से साहू समाज के द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक, रचनात्मक कार्यों में लिप्त रहते हैं। वही बहुत से समाज घर परिवार में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर। सरल सहज व समय श्रम व धन की बचत करने वाली योजनाओं को अमल मे लाते हैं।
बता दे कि राजेन्द्र कुमार साहू पुर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के द्वारा समाज के लोगो को यह अपील करते हुए कहा कि इस कर्मा जयंती पर भी घर घर मनाये जाने वाले। परिवार व व्यक्तियों के द्वारा ” शेल्फी विद माई मां कर्मा ” के थीम पर पोस्टर, फोटो खीच कर समाचार, सोशल मीडिया, मे शेयर कर जागरूकता अभियान चलाया जाने का आग्रह किया है।