चेट्रीचंड एवं चैत्र नवरात्रि पर्व पर सिंधी पंचायत के व्यपारीयो द्वारा महाभंडारा का किया आयोजन
रायपुर 11 अप्रैल : श्रीराम थोक सब्जी मंडी डुमरतराई मे चेटीचंड जन्मोत्सव के साथ चैत्र नवरात्र के अवसर पर सिधी पंचायत व्यपारी सदस्यों द्वारा विशाल अन्न भडारे का आयोजन किया गया | जिसमे नया सवेरा समिति साहू सदस्यो के साथ सब्जी मंडी समिति के सदस्यों का सहयोग रहा |
बता दे कि पहले चेटीचंड झुलेलाल भगवान की आरती व भोग लगाकर महा प्रसादी वितरण शुरू किया गया। जिसमे हजारो लोगे ने प्रसाद ग्रहण किये | साथ मे मडी समिति व्दारा मंडी परिसर के अंदर वाटर कूलर लगाकर। इस भीषण गर्मी मे हजारो लोगो को चाहे व्यापारी ग्राहकों को व हमालो को ठंडा जल उपलब्ध कराये | जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी के करकमलो द्वारा संपन्न हुआ |
ज्ञात हो कि इस भडारे मे श्री बजाज,मोहन लाल, ईश्वर पंजवानी,प्रीतम दास,धीरज, राकेश, राजेन्द्र मटलानी, सेवक, लखू भाई, शशी बजाज,हिरामल,चंदन भाई ,राजा पजवानी,मोहित बी टी सी ,भावेश, हर्ष, पवन भाई,आदि सिधी पंचायत सदस्यों के साथ अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, हरीश, अमित गुप्ता,साहू समाज नया सवेरा से श्री सुरजीत साहू, दिनेश साहू, विनोद साहू, सुशील साहू,राजा निर्मलकर, राजेन्द्र कुमार साहू,गिरिश साटोने,श्रीमती सोनिया साहू, सोहित साहू, सतोष साहू,राजा साहू,सुरेश,चेतन साहू,शंकर बाग, विष्णु प्र साहू आदि। अनेक सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा |
भंडारे पश्चात रैली का आयोजन किया गया जो मंडी से प्रांरभ होकर लालपुर फल मडी होते हुये। वापस सब्जी मडी पर समाप्त हुआ। यह जानकारी विष्णु प्र कृपाराम साहू रायपुर ने दिया ।