Entertainment

BNB विद्यालय के वार्षिकोत्सव मंत्री टंकराम वर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न रही मनमोहक प्रस्तुति

तिल्दा नेवरा : शहर के श्री बद्रीनारायण बगड़िया शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आज 16 जनवरी को हर्षोल्लास के मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुआ ।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री टंक राम वर्मा जी खेलकूद एवं युवा कल्याण राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आलावा। विशिष्ट अतिथि श्री अनिल अग्रवाल जी महामंत्री भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण, श्रीराम पंजवानी उपाध्यक्ष भाजपा रायपुर जिला ग्रामीण, श्री विकास सुखवानी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा शाला विकास समिति एवं जन भागीदारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा जी ,श्रीमती चंद्रकला वर्मा जी ,अध्यक्ष जन भागीदारी समिति कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका, श्री ईश्वर यदु जी, श्री आनंद शर्मा ,तुलसीराम गौतम, अनीता सक्सेना, बेबी गोस्वामी, पुर्व मंडल अध्यक्ष श्री नरसिंह वर्मा, श्री लोक राम बघेल, महामंत्री श्री सौरभ जैन ,श्रीमती अनुराधा वर्मा, श्रीमती नंदनी खिचरिया, सुधा चौबे, पार्षद श्री प्रियांश सोनी ,डॉक्टर लक्ष्मण साहू ,श्री दीपक मेघानी आदि रहे।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 07.32.32 0b2392b4

बता दे कि इस कार्यक्रम में श्री आशीष भूटानी व विजय ने विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु ₹12000 स्वेच्छादान दिए। जिनका माननीय मंत्री टंकराम वर्मा जी ने स्वागत किया एवं विद्यालय के विकास मे सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। माननीय मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री टंक राम वर्मा जी ने विद्यालय के शेड विस्तार के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा कीये। वही छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के साथ-साथ कला एवं संस्कृति खेलकूद आदि। सभी क्षेत्रों में चहुमुखी विकास पर बल दिया।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 07.32.33 71e4fa45

ज्ञात हो कि कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री जे.के. जेहोआश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन, सुश्री सुमन नेताम एवं श्रीमती कांति बारा के द्वारा किया गया। विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम संलग्न विद्यालय पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 1 एवं पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक 2 के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य सामूहिक नृत्य, प्रहसन की विभिन्न कला एवं संस्कृति पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 07.32.34 a50d5770

इस कार्यक्रम में उपस्थित व्याख्याता शिक्षक ,शिक्षिकाओं के नाम श्री खूबचंद कश्यप, श्री एस के टंडन श्री एस के सेन श्री टी पी वर्मा, श्री नरेंद्र रात्रे, श्री भगवान सिंह नेताम श्रीमती एस दुबे, श्रीमती किरण साहू ,कुमारी अलका मिश्रा, श्रीमती कुसुम नाग, श्रीमती सविता वर्मा, प्रधान पाठक श्री विनोद वर्मा श्रीमती संगीता रानी जेहोआश कामिनी देवांगन अर्चना शेंडे सरिता सेन ,नारायण साहू का विशेष योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 07.32.35 76fb06f3

आभार प्रदर्शन का कार्य श्री जे.के. जेहोआश सर के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा की अनुमति से की गई।

WhatsApp Image 2025 01 16 at 07.32.33 8a711fb0
WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *