ट्रेन में आग बुझाते अग्निशामक यंत्र के फटने से हेड कांस्टेबल की मृत्यु
मुजफ्फरनगर : सादर सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 22.4.2024 को आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर में पदस्थापित कांस्टेबल नंदकिशोर सिंह ने सूचना दी कि ट्रेन नं. 19051 डाउन श्रमिक स्पेशल मुजफ्फरपुर प्लेटफार्म नंबर 5 पर शाम 6:36 बजे पश्चिम की ओर जनरल कोच में आग लग गयी।
उक्त सूचना के अनुपालन में पश्चिमी दिशा में ड्यूटी पर तैनात कर्मी आग बुझाने के लिए ट्रेन में पहुंचे और ट्रेन में रखे अग्निशामक यंत्र से आग बुझायी जा रही थी।
एक अग्निशामक यंत्र का उपयोग किया गया और दूसरे का उपयोग करते समय अग्निशामक यंत्र में ब्लास्ट हो गया। जिससे उक्त हेड कांस्टेबल का मुंह एवं चेहरा बुरी तरह घायल एवं क्षतिग्रस्त हो गया जिससे अत्यधिक खून बह गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुजफ्फरपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से निजी अस्पताल प्रसाद मुजफ्फरपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।