सुहेला : ग्राम भटभेरा में माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया। भाटा चौक पर जिसमें मुख्य रूप से महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए।
बता दे कि युवा नेता रामकुमार साहू के नेतृत्व में नरेंद्र कुमार साहू प्रीतम निषाद लालाराम विष्णु निषाद विनोद शत्रुघ्न निषाद मोहन निषाद राम सिंह निषाद हरिया ध्रुव रामलाल यादव राकेश ध्रुव एवं महिला पुरुष भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल थे। उन्होंने सब मीलकर इंदिरा कॉलोनी में सघन प्रचार प्रसार किया।