हथबंद : अंचल के जाने-माने, संघर्षरत खम्हरीया वाले मजदूर नेता दिलीप कुमार वर्मा के अब तक के निरंतर श्रमिक हितैषी कार्यो से प्रेरित होकर। रायपुर हैंडलिंग इंफ्रास्ट्रकचर प्रा.लि. रिंगनी (हथबंद ) जिला बलौदाबाजार भाटापारा मे कार्यरत ।यहां के सभी श्रमिकों ने मजदुर नेता दिलीप कुमार वर्मा कि उपस्थिति मे, इंटक यूनियन कि सदस्यता ग्रहण किया है।
गौरतलब हो कि जिसमे नये यूनियन के रूप मे निम्नलिखित पदो का चयन के साथ गठन किया गया है। जिसमे : यूनियन का अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा,उपाध्यक्ष दिलीप यदु,महासचिव डेकराम यादव ,कोषाध्यक्ष लोकनाथ साहू,प्रचार प्रसार मंत्री हेमलाल वर्मा,संगठन मंत्री हरिराम पाटकर, साइड लीडर पूनम चंद साहू,ऋषि यादव आदि बनाये गये है।
इस अवसर पर इंटक यूनियन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए। कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिला है। उसे पुरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा,श्रमिक साथियों के उम्मीद व विश्वास मे निरंतर खरा उतरूँगा। वही वर्मा ने साथ ही सभी प्रदेश के श्रमिको से भी निवेदन किया है कि संयंत्र व उद्योगों के द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ मीलकर आवाज उठाते रहे।
वही सभी एक होकर एकता बनाये रखे। क्योंकि एकता मे हि वो शक्ति है। जिससे उद्योगपतियों से लड़कर हम मजदूर अपना अधिकार ले सकते है। तभी हम सब सम्मान के साथ काम कर अपना परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकते है।