सिमगा : भाटापारा शाखा नहर के कर्णधार।
विकास पुरूष छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा जी के जन्म दिन के अवसर पर सांस्कृतिक लोक कला मंच कबीरधाम मे (परसा के फुल)कार्यक्रम सिंगर दानी वर्मा (कृत)की प्रस्तुति। नवागांव (मुसुवाडीह) विकास खण्ड सिमगा में श्री भरतलाल साहू (अध्यक्ष बिन्दा समाज सेवी संस्था) एवं श्री मनोज टोंडे समाज सेवक एंड फ्रेंस क्लब, व समस्त ग्रामवासी नवागांव ,मुसुवाडीह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ।
बता दे कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवरतन शर्मा जी के जन्म दिन पर कार्यक्रम में समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेश वासी सादर आमंत्रित है। इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। मंचीय कार्यक्रम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रात 10.00 बजे से होगा।श्री शिवरतन शर्मा जी द्वारा यहाँ केक काटा जायेगा।