ग्राम भटभेरा में लाइन बंद की समस्या अब भी बरकरार नही सुनी जा रही ग्रामीणों की बात
सुहेला : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम भटभेरा सहित पूरे आसपास के अंचलों में बिजली की व्यवस्था लचर हो गई है। इसके चलते ग्राम वासियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। दिन भर में बार-बार बिजली बंद होने से घरेलू उपकरणों में खराबी आ रही है। वही लोग गर्मी व उमश से हलाकान है। इसकी शिकायत संबंधित विभागों व अधिकारियों को की जा चुकी है। पर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है।
ज्ञात हो कि ग्रामीण एवं आसपास के अंचलों में हर दिन 24 घंटे दर्जनों बार बिजली बंद हो जाती है। जिससे विद्युत उपकरणों में खराबी आ रही है। बिजली बंद होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बार-बार बंद होने से घरों के केबल बल्ब फिज में लगातार खराबी आ रही है। इसकी शिकायत पर भी सुहेला के संबंधी जिम्मेदार लोग बिजली विभाग व सब स्टेशन ध्यान नहीं दे रहा है। यहां बार बार बोलने पर भी समस्या ज्यो का त्यों बनी हुई है।
गौरतलब हो कि यहां के ग्रामीणों का कहना है कि दुकानों में ही बिजली से मशीन चलती है। और व्यापार किया जाता है। बार-बार बिजली बंद होने से व्यवसाय प्रभावित होता है। इसके साथ ही इन मशीनों में खराबी आ रही है। इसके बावजूद भी बिजली बिल में कोई कमी नहीं आ रही है। लोगों ने बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से सुधार करने की मांग ग्रामीण द्वारा कई बार किया गया है। यदि अब की बार इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। तो आसपास के ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन का भी चेतावनी दिया गया है। यह जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू द्वारा दिया गया है।