अघोषित कटौती व बिजली बिल में वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
कसडोल ( गुनीराम साहू की रिपोर्ट) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्दशानुसार से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल कार्यकारी अध्यक्ष श्री दयाराम वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे। बेतहाशा बिजली की कटौती एवं बिजली बिल में भारी वृद्धि हुई है। जिसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।एवं महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के सरकार जब से बैठी है तब से पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही हैं जबकि कांग्रेस सरकार द्वारा विपरीत परिस्थितियों में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू कर अपने कार्यकाल तक निभाते आए हैं! विदित रहे भाजपा सरकार ने बिजली के दामों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया गया है यह छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता के साथ घोर अन्याय है जिसको कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे इसके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगी ध्यान रहे पूर्व में सरप्लस वाले छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है सरकार को आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रधान राज्य है जहां पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा आमजनों के साथ साथ किसानों को 24 घंटा बिजली आपूर्ति की जाति थी रबि फसल लगाने वाले किसानों को भी बोरवेल चलाने के लिए बिजली नि: शुल्क मिलता था जो हम सब के लिए फायदेमंद रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप योगेश बंजारे युवा नेता प्रशांत जायसवाल रमेश बैष्ण दिलेराम वर्मा राज साहु गायत्री कैवर्त मनाराम विजन सुरितराम पैकरा चंदन साहु प्रकाश छत्री विशाल खुसरो रूद्र शंकर कैवर्त कमलेश कश्यप अशोक यादव कमल पटेल भावेश यादव गोविंद मीश्रा अशोक पटेल निरेनक्षत्रिय राम खिलावन डहरिया ओमेश खुटे राजेश कन्नौजे पंकज जयसवाल हेमलाल साहु जागवत प्रसाद साहु राजेन्द्र साहु सोनाराम कैवर्त जागेश्वर वर्मा द्वारिका निर्मलकर गुड्डा वर्मा कृष्ण कुमार कश्यप राजू माधवानी भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।यह जानकारी गुनीरम साहू कसडोल के द्वारा दिया गया।