जन सेविका हुलसी ने अपने जन्म दिवस पर कराया न्यौता भोज
महासमुन्द (सुरोतीलाल लकड़ा ) – बेलसोंडा उपसरपंच एवं भाजपा ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बेलसोंडा एवं कस्तूरबा ट्रस्ट के छात्र छात्राओं को न्यौता भोज कराया एवं फलादार वृक्षारोपण किया और पेड़ के संरक्षण करने के संकल्प लिया।
जन सेविका हुलसी चंद्राकर जनमानस से अपिल की है। कि अपने पुर्वजों पुण्यतिथि हो या फिर परिवार के जन्म दिवस अथवा वैवाहिक वर्षगांठ हो। कोई भी विशेष दिन पर स्कूलों में बच्चों के साथ अपने खुशियाँ साझा करें और अपने स्तिथि अनुसार पुर्ण आहार सल्पाहार जैसे भी व्यवस्था हो पायें। बच्चों के साथ कुछ खुशियों भरी पल साथ मनाले। अयसा करने से बच्चें भी बहुत खुश हो जाते है। क्योंकि यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।
इस न्यौता भोज कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती मीना वर्मा जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा साहू जी, तुमगांव ग्रामीण मंडल महामंत्री श्रीमती गिरिजा दास जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती वाणी तिवारी जी, पंच श्रीमती जमुना धीवर जी, श्रीमती किर्ति साहू जी, मितानीन कुंती धीवर जी, निर्मला सेन जी, ग्रामीण भारती सोनी, शीलू चंद्राकर उपस्थित रहे तथा प्रधान पाठक श्रीमती रेखा चंद्राकर, शिक्षिका श्रीमती लीना चंद्राकर, श्रीमती लीनू चंद्राकर, श्रीमती सीता शर्मा, श्रीमती चित्रलेखा गहरवाल जी न्यौता भोज के व्ययवस्था करने विशेष सहयोग रहा जन सेविका चंद्राकर ने सभी के गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया !