---Advertisement---

मल्दी मे अंबुजा अडानी के विस्तार उद्योग लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

By
On:
Follow Us

बलौदाबाजार : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्दी के द्वारा अंबुजा अडानी सिमेंट प्लांट स्थापित उद्योग को चुना पत्थर छमत विस्तार रोक हेतु कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया
जिसमे ग्रामीणों का आरोप है की अंबुजा अडानी सिमेंट प्लांट का एक चुना पत्थर क्रेसर ग्राम मल्दी मे पहले से स्थापित है ।जिससे निकने वाले प्रदुषण से गाव के जमीन बंजर हो गया है। और गाव के लोगो का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जिससे ग्राम वासियो का जीना मुश्किल हो गया है।

IMG 20241219 WA0008

बता दे कि उसके साथ साथ गाव का वाटर लेवल डाउन हो गया है जिससे गर्मी के दिनोँ मे गावं मे पानी का समस्या होने लगी है उसके साथ साथ ब्लास्टिग के वजह से गाव के घरो मे दरारे पड़ने लगी है जिसके वजह से लोग गाव से शहर के वोर जाने लगे है ग्राम पंचायत मल्दी का हाई स्कूल माईस ब्लास्टिंग छेत्र से 100 मीटर मे लगा हुवा है जिसमे ब्लास्टिंग की वजह से स्कूल की दीवारे दरारे पड़ने लगी है और स्कूल का छत गिरने का खतरा बना रहता हैं गाव का चरागाह जमीन को प्लांट द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है। जिसका प्रकरण रायपुर कमीशनर ऑफिस में लंबित है।


पर्व जन-सुनवाई मे प्लांट के तरफ से जो वादा किया गया था उसे आज तक पुरा नही किया गया है आज तक हमारे ग्राम पंचायत मल्दी के युवा बेरोजगार घूम रहे है जिसे योग्यता अनुसार स्थाई काम देना का वादा किया गया था।

ये सभी को देखते हुए पर्यावरण जनसुनवाई को स्थगित करने को लेकर ग्रामवसियो द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment