तिल्दा नेवरा : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छतौद मे प्रतिवर्ष इस वर्ष भी सतनामी समाज छतौद के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के 18 दिसंबर को 268वी जयंती के अवसर पर बंडे धूमधाम से मन्दिर मे आरती व मंगल भजन कर बाबा जी का जन्म जयंती मनाया गया । जिसमे छतौद सतनामी समाज के महिला पुरूष व बालक बालिकाओ की उपस्थिति रही। इस दिन बाबा जी का जयंती पर लोग पंथी डी जे धून में नाचते झूमते रहे।
इस वर्ष भी 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ही भव्य के साथ बाबा जी का जयंती मनाया जाएगा। जिसमे पूरे गाँव में भ्रमण किया जाएगा। दोपहर 12 से भव्य शोभायात्रा अंखाडा दल व डी जे के साथ पूरे गाँव में भ्रमण किया जाएगा । वही शाम को पालो चढाना पंथी नृत्य व समाज के मुखिया जनप्रतिनिधी को अतिथि के रूप में स्वागत किया जाएगा। वही रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में सुप्रसिद्ध छतीसगढ के सोला श्रृंगार अगर आनंद का कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा । इसके आयोजक सतनामी समाज व समस्त ग्रामवासी हैं। यह जानकारी प्रकाश सोनवानी ने दिया।
WhatsApp Group
Follow Now
Telegram Group
Join Now