तमनार धान खरीदी केंद्र में 80 लाख के घोटाला उजागर हुए 4 कर्मचारी बर्खास्त
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ के तमनार धान खरीदी केंद्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान, रिकॉर्ड में दर्ज मात्रा से 6529 बोरी (2611.60 क्विंटल) धान कम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख 95 हजार रुपये है। इस घोटाले में शामिल पाए जाने पर समिति प्रबंधक निलाद्री पटनायक, कंप्यूटर ऑपरेटर मधुबाला पटनायक, फड़ प्रभारी भरतलाल राठिया, और बारदाना प्रभारी शिवशंकर भगत को सहकारिता विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बता दे कि जांच टीम ने पाया कि ऑनलाइन रिकॉर्ड में उपलब्ध धान की तुलना में भौतिक सत्यापन के दौरान 6529 बोरी धान कम मिला। इसके अलावा, बारदानों की गिनती में भी अनियमितताएं पाई गईं, जहां 4054 नए बारदाने अधिक और 5980 पुराने बारदाने कम पाए गए। इससे संकेत मिलता है कि धान की बोगस खरीदी की गई है।
ज्ञात हो कि इस घटना के बाद, प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों को बर्खास्त किया और उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की। धान खरीदी अब अंतिम चरण में है, और इस तरह की गड़बड़ियों के कारण किसानों के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी और नियंत्रण उपाय लागू किए जाएंगे।