Business

तेल व्यवसाय हेतु प्रशिक्षण शिविर अनुपपुर मध्यप्रदेश में संपन्न

          अनुपपुर (मघ्यप्रदेश) :  विगत दिनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम छिल्पा अनूपपुर मध्यप्रदेश में तेल उत्पादन और विक्रय तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में लगभग, 200 प्रशिक्षर्थिओं ने भाग लिए जिन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया, कार्यक्रक्रम दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हुआ और शाम 05 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम में माँ कर्मा मंदिर निर्माण समिति पुरे जोश पूर्ण तरीके आयोजन को सफल बनाने में लगे रहे।

बता दें कि इस प्रशिक्षण शिविर को डी एन साहू और यू के साहू ने सम्बोधित किया। समाज के कर्मचारी अधिकारी सरपंच पूर्व सरपंच जनपद सदस्य श्रीमती दुर्गा पटेल,राजनैतिक और सामाजिक नेतागण,मण्डल अध्यक्ष, समाज के शहडोल जिले के अध्यक्ष श्री बाल्मीक साहू जी, सहित अनेक वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में,,रिफाइंड छोडो देशी तेल अपनाओ अभियान,, की प्रशंसा किए, और तन मन धन से हमेशा सहयोग करने आश्वासस्त किए।
            

अवगत हो की कार्यक्रम में लगभग तीस प्रतिशत शहडोल जिले से एवं 70 प्रतिशत लोग अनूपपुर जिले से प्रशिक्षण में शामिल हुए और शहडोल में पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्ताव किए। कार्यक्रम के अंत में 10 लोगों ने तेलियों के पुस्तैनी व्यवसाय को प्रारम्भ करने के लिए अपना सहमति देकर नाम दर्ज कराया और तत्काल मशीन उपलब्ध कराने की अपील भी किए ताकि जल्द से जल्द समाज  आत्म निर्भर हो कर बेरोजगारी को समाप्त कर सके।
      

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में तेल मशीन लगाने की घोषणा करने वालों में श्री बाल्मीक साहू पड़मनिया,श्री बिसाहू साहू विष्णु टोला, श्री हीरा लाल साहू, श्री राम प्रमोद साहू, श्री कमलेश साहू, श्री सोहन लाल साहू छील्पा, श्री खेलन साहू बर्तर, श्री रामायण साहू शहडोल शामिल हैँ।
IMG 20250127 WA0006
IMG 20250127 WA0007
IMG 20250127 WA0005

कार्यक्रम में सरसों खरी से निर्मित फेस वास का निशुल्क वितरण किया गया । वही तेल व्यवसाय से जोड़ने की पहल की ओर सशक्त कदम उठाए गए।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *