---Advertisement---

आज शाम से आदर्श आचार संहिता लागू जाने कितने चरणो मे कब कहां होगा चुनाव

By
On:
Follow Us

रायपुर : आज मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया । इसी के साथ ही पूरे भारत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । उन्होंने ने सभी राज्यों के लोकसभा का चुनावी रूप रेखा तारीख सहीत जारी कर दिया है।

गौरतलब हो कि देखे कब कहां कितने सीटो पर निर्वाचन किया जायेगा। इसका विवरण इस प्रकार से है :-
कुल सीट -543
SC सीट -84
ST सीट -47

बता दें कि पूरे देश में कुल 07 चरणों में होगा चुनाव संपन्न ।जो इस प्रकार से है।

पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 26 अप्रैल
तीसरा चरण 07 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवा चरण 20 मई
छठवां चरण 25 मई
सातवां चरण 01 जून।

वही जारी सूचना के अनुसार दिनांक 04 जून 2024 को होगी मतगणना।

जाने छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने चरणों में होगा मतदान।

बता दें कि यहां छत्तीसगढ़ मे मतदान की तिथि इस प्रकार से है। जिसमे

सबसे पहला चरण –
दिनांक : 19/04/2024,

लोकसभा : (बस्तर),

दूसरा चरण –

दिनांक : 26/04/2024

एक साथ तीन लोकसभा :
कांकेर,
राजनांदगाँव,
महासमुंद,

तीसरा चरण –

दिनांक : 07/05/2024,

एक साथ 8 लोकसभाओ मे चुनाव कराये जायेगे।

1) जिसमे
2) दुर्ग,
3) रायपुर,
4) बिलासपुर,
5) कोरबा,
6) सरगुजा,
7) रायगढ़,
8) जांजगीर-चांपा,

आदि इस प्रकार से लोकसभा का निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न कराये जायेगे ।

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment