---Advertisement---

विदाई एवं सम्मान से अभिभूत छात्रों ने बीच में पढ़ाई नही छोड़ने की ली शपथ

By
On:
Follow Us

तिल्दा नेवरा : ररूहा राम वर्मा शास पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा क्रमांक 1 में शाला के प्रधान अध्यापक श्री विनोद कुमार वर्मा जी के मार्गदर्शन में विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश कुमार चंदानी प्राचार्य (बी एन बी स्कूल नेवरा) विशिष्ट अतिथि श्री जे के जेहोआश सर जी(व्याख्याता बीएनबी नेवरा)उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं के छात्र लक्ष्मण धीरे द्वारा किया गया।

IMG 20240328 WA0029

कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्रों ने अपने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के अनुभवों को साझा किया। जिसमें उन्होंने अपने शिक्षा एवं मार्गदर्शन तथा अच्छे जीवन के लिए शिक्षकों को श्रेय दिया। तत्पश्चात
डॉक्टर चंदानी सर ने कक्षा आठवीं के छात्रों को शुभकामना संदेश दिया। वही उनके अच्छीजीवन एवं शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देकर शुभकामनाएं दी।
जेहोआश सर ने भी छात्रों को उदबोब्धित किया एवं शुभकामनाएं दी ।
शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। तथा उन्हें कभी भी पढ़ाई ना छोड़ने की हिदायत दी।

IMG 20240328 WA0031

कक्षा सातवीं के छात्रों ने भी शुभकामना संदेश कक्षा आठवीं के छात्रों को दिया एवं कक्षा आठवीं के छात्रों ने भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं छात्रों को धन्यवाद कहा। सम्मान समारोह कार्यक्रम में शाला के विभिन्न छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतिभाओं के लिए पुरस्कृत किया गया । जिसमे नियमित उपस्थिति के लिए निधि वर्मा अनुशासन कुमारी जानकी पटेल कबाड़ से जुगाड़ कुमारी शिवानी यादव, अच्छी लिखावट उत्कृष्ट लिखावट हेतु कुंदन निषाद , सहयोगात्मक कार्य हेतु डिगेश्वरी निषाद,चित्रकला हेतु स्वाति वस्तरकार हरबेरियम फाइल हेतु गीतांजलि निषाद को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात शाला में सर्वश्रेष्ठ छात्रा हेतु कुमारी कुमकुम चौहान को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आठवीं के छात्रों द्वारा स्कूल को म्यूजिक बाक्स प्रदान किया।

IMG 20240328 WA0030

वही छात्रों ने कक्षा सातवीं द्वारा बनाए गए सेल्फी जोन एवं स्वल्पाहार का आनंद लिया । आभार प्रदर्शन प्रधानपाठक विनोद वर्मा के द्वारा किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीतारानी जेहोआश, सविता वर्मा, कामिनी देवांगन, संध्या वर्मा, रूपाली शर्मा व उमा निषाद का विशेध योगदान रहा ।

IMG 20240328 WA0032

WhatsApp Group Follow Now
Telegram Group Join Now

Rajendra Sahu

छत्तीसगढ़ की एक प्रमुख ऑनलाइन समाचार वेबसाइट है जो आपको राज्य के हर कोने से ताज़ा समाचार, शिक्षा अपडेट्स, सरकारी नौकरी सूचनाएं और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी प्रदान करती है

For Feedback - cm24news@gmail.com

Leave a Comment